जींद: हरियाणा में जींद के उचाना क्षेत्र के रोजखेड़ा गांव में जनसंपर्क अभियान करने पहुंची जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हमला हुआ था. वहीं, अब उचाना थाना पुलिस ने हमला करने वाले रामदिया को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 15 लोगों पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने विरोध और हमले के वीडियो के आधार पर आठ लोगों की पहचान कर ली है. पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए गांव में छापेमारी की है.
घर से फरार हैं आरोपी: मामले में संलिप्त लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं औऱ वो घर से फरार हैं. वहीं, इस घटनाक्रम के बाद शनिवार को धुआ तपा, खाप, घोघड़ियां रोजखेड़ा, कहसून, बड़ौदा, करसिंधू, काकड़ौद, खटकड़, सुंदरपुरा, भौंसला गांव के मौजिज लोगों ने घोघड़ियां के सरकारी स्कूल में पंचायत की. इसमें सरपंच, पंच से लेकर नंबरदार शामिल रहे.
ग्रामीणों ने की पंचायत: पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीणों की लड़ाई-झगड़े की कोई योजना नहीं थी. उन्होंने केवल विरोध करना चाहा, लेकिन सब कुछ अचानक से हो गया. वह दुष्यंत चौटाला से मिलेंगे और घटनाक्रम में शामिल बच्चों को माफ करने की बात करेंगे. पंचायत के बाद सभी लोग पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलने के लिए हिसार चले गए. इस दौरान खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर सिंह, रामकुमार, श्रीकांत, मनदीप बूरा, पूर्व सरपंच बिजेंद्र, राजू, सोमदत्त थुआ, सतबीर खटकड़, अशोक काकड़ौद, लखविंदर सुंदरपुरा, रमेश सरपंच , नसीब भौंसला, सतबीर बड़ौदा, रणबीर घोघडियां, कुलबीर घोघडियां, बिजेंद्र , पाल घोघडियां, बीरेंद्र घसो कलां, होशियारा रोज खेड़ा, रेशम बड़ौदा, हरनारायण फौजी, मंगल, जगदीश, सतड़, सत्यवान शास्त्री भी उपस्थित रहे.