ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का किया ऐलान, लंबे समय से कर रहे मार्ग की मांग - Villagers Demand Road

मसूरी गढ़ बुरासखंडा के ग्रामीणों लंबे समय से रोड की मांग को लेकर लामबंद हैं. ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया है. वहीं एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने कहा कि लोगों की मांगों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 8:09 PM IST

मसूरी: विधानसभा मसूरी के अतंर्गत गढ़ बुरासखंडा के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि वो 25 सालों से रोड की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आज तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला, जिससे उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुस्साए ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. वहीं ग्रामीणों ने रोड को लेकर जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेजा है.

ग्रामीण लंबे समय से रोड की मांग: ग्रामीणों ने बताया कि गढ़ बुरासखंडा ,घुणल से तल्ला, घुपाल घटकीधार (एमपीएस) मेन पंपिंग स्टेशन तक सड़क निर्माण के संबंध में लंबे समय से मांग की जा रही है. वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में सर्वे भी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई है. जिसको लेकर ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों की उदासीनता पर आक्रोश जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 200 से 250 परिवार निवास करते हैं. ग्रामीण सड़क के साथ संचार व्यवस्था से भी महरूम हैं, जिस कारण ग्रामीण को आए दिन परेशानियों से जूझना पड़ता है. उनका कहना है कि एमडीडीए द्वारा ग्रामीणों द्वारा पुश्तैनी जमीन पर निर्माण किए जाने को लेकर उन्हें परेशानी हो रही है. जिस कारण ग्रामीण बहुत परेशान हैं. ग्रामीणों ने मजबूरन चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है.
पढ़ें-'रोड नहीं तो वोट नहीं', लोकसभा चुनाव से पहले रोहतास के लोगों का एलान, 30 साल से सड़क खस्ताहाल

जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार: वहीं एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने कहा कि यह क्षेत्र एसडीएम सदर के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से वार्ता की जाएगी और उनकी मांगों को संज्ञान में लेकर उसको पूरा करने की कोशिश की जाएगी. वहीं ग्रामीणों को वोट करने के लिए आग्रह किया जाएगा.

मसूरी: विधानसभा मसूरी के अतंर्गत गढ़ बुरासखंडा के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि वो 25 सालों से रोड की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आज तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला, जिससे उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुस्साए ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. वहीं ग्रामीणों ने रोड को लेकर जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेजा है.

ग्रामीण लंबे समय से रोड की मांग: ग्रामीणों ने बताया कि गढ़ बुरासखंडा ,घुणल से तल्ला, घुपाल घटकीधार (एमपीएस) मेन पंपिंग स्टेशन तक सड़क निर्माण के संबंध में लंबे समय से मांग की जा रही है. वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में सर्वे भी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई है. जिसको लेकर ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों की उदासीनता पर आक्रोश जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 200 से 250 परिवार निवास करते हैं. ग्रामीण सड़क के साथ संचार व्यवस्था से भी महरूम हैं, जिस कारण ग्रामीण को आए दिन परेशानियों से जूझना पड़ता है. उनका कहना है कि एमडीडीए द्वारा ग्रामीणों द्वारा पुश्तैनी जमीन पर निर्माण किए जाने को लेकर उन्हें परेशानी हो रही है. जिस कारण ग्रामीण बहुत परेशान हैं. ग्रामीणों ने मजबूरन चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है.
पढ़ें-'रोड नहीं तो वोट नहीं', लोकसभा चुनाव से पहले रोहतास के लोगों का एलान, 30 साल से सड़क खस्ताहाल

जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार: वहीं एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने कहा कि यह क्षेत्र एसडीएम सदर के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से वार्ता की जाएगी और उनकी मांगों को संज्ञान में लेकर उसको पूरा करने की कोशिश की जाएगी. वहीं ग्रामीणों को वोट करने के लिए आग्रह किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.