ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में बीच सड़क पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - दंतेवाड़ा

Dead Body Found in Dantewada दंतेवाड़ा के मालेवाही थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर एक शव बरामद मिला है. पुलिस ने आशंका जताई है कि आपसी मतभेद के चलते ग्रामीण की हत्या कर दी गई है. हांलाकि, मालेवाही थाना पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी हुई है. Dantewada police

Dead Body Found in Dantewada
दंतेवाड़ा में मिला शव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 12:58 PM IST

दंतेवाड़ा: सोमवार को दंतेवाड़ा जिले के पल्ली बारसूर मार्ग में घोटिया मोड़ के पास बीच सड़क पर एक शव मिला. पुलिस ने पहली नजर में आपसी रंजीश के चलते हत्या किये जाने की आशंका जताई है. शव के पास से बैनर पोस्टर भी मिला है, जिसके लिखावट की जांच जारी है. जिले की मालेवाही थाना पुलिस शव के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है.

नक्सलियों द्वारा हत्या की आशंका: पूरी घटना मालेवाही थाना क्षेत्र की है. पल्ली बारसूर मार्ग में घोटिया मोड़ के पास रोड में ग्रामीण का शव मिला है. सूचना मिलने पर मालेवाही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने ईटीवी भारत से चर्चा में बताया, "प्रथम दृष्टया आपसी मतभेद का मामला प्रतीत हो रहा है. क्योंकि मृतक चेतू कश्यप ने पहले अपनी भाई की हत्या की थी. उसी का बदला लेने के लिए इसकी हत्या की गई होगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है."

हत्या में नक्सल एंगल की भी जांच होगी: पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, क्योंकि शव के पास से बैनर पोस्टर भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पर्चे के लिखावट की भी जांच कर रही है कि यह नक्सली बैनर पोस्टर ही है या नहीं. फिलहाल, दंतेवाड़ा पुलिस ने सभी पहलू की जांच करने के लिए टीम गठित की गई है. जिससे जल्द से जल्द मामला स्पष्ट होने होने की संभावना है.

भिलाई में घर पर हो रही थी शादी की तैयारी, पटरी के पास मिली लाश
बलरामपुर में व्यवसायी का अधजला शव मिला, दो दिनों से गायब था व्यापारी
भिलाई में प्रेमी जोड़े का फांसी पर लटका शव मिला, मामला संदिग्ध

दंतेवाड़ा: सोमवार को दंतेवाड़ा जिले के पल्ली बारसूर मार्ग में घोटिया मोड़ के पास बीच सड़क पर एक शव मिला. पुलिस ने पहली नजर में आपसी रंजीश के चलते हत्या किये जाने की आशंका जताई है. शव के पास से बैनर पोस्टर भी मिला है, जिसके लिखावट की जांच जारी है. जिले की मालेवाही थाना पुलिस शव के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है.

नक्सलियों द्वारा हत्या की आशंका: पूरी घटना मालेवाही थाना क्षेत्र की है. पल्ली बारसूर मार्ग में घोटिया मोड़ के पास रोड में ग्रामीण का शव मिला है. सूचना मिलने पर मालेवाही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने ईटीवी भारत से चर्चा में बताया, "प्रथम दृष्टया आपसी मतभेद का मामला प्रतीत हो रहा है. क्योंकि मृतक चेतू कश्यप ने पहले अपनी भाई की हत्या की थी. उसी का बदला लेने के लिए इसकी हत्या की गई होगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है."

हत्या में नक्सल एंगल की भी जांच होगी: पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, क्योंकि शव के पास से बैनर पोस्टर भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पर्चे के लिखावट की भी जांच कर रही है कि यह नक्सली बैनर पोस्टर ही है या नहीं. फिलहाल, दंतेवाड़ा पुलिस ने सभी पहलू की जांच करने के लिए टीम गठित की गई है. जिससे जल्द से जल्द मामला स्पष्ट होने होने की संभावना है.

भिलाई में घर पर हो रही थी शादी की तैयारी, पटरी के पास मिली लाश
बलरामपुर में व्यवसायी का अधजला शव मिला, दो दिनों से गायब था व्यापारी
भिलाई में प्रेमी जोड़े का फांसी पर लटका शव मिला, मामला संदिग्ध
Last Updated : Feb 19, 2024, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.