दंतेवाड़ा: सोमवार को दंतेवाड़ा जिले के पल्ली बारसूर मार्ग में घोटिया मोड़ के पास बीच सड़क पर एक शव मिला. पुलिस ने पहली नजर में आपसी रंजीश के चलते हत्या किये जाने की आशंका जताई है. शव के पास से बैनर पोस्टर भी मिला है, जिसके लिखावट की जांच जारी है. जिले की मालेवाही थाना पुलिस शव के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है.
नक्सलियों द्वारा हत्या की आशंका: पूरी घटना मालेवाही थाना क्षेत्र की है. पल्ली बारसूर मार्ग में घोटिया मोड़ के पास रोड में ग्रामीण का शव मिला है. सूचना मिलने पर मालेवाही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने ईटीवी भारत से चर्चा में बताया, "प्रथम दृष्टया आपसी मतभेद का मामला प्रतीत हो रहा है. क्योंकि मृतक चेतू कश्यप ने पहले अपनी भाई की हत्या की थी. उसी का बदला लेने के लिए इसकी हत्या की गई होगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है."
हत्या में नक्सल एंगल की भी जांच होगी: पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, क्योंकि शव के पास से बैनर पोस्टर भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पर्चे के लिखावट की भी जांच कर रही है कि यह नक्सली बैनर पोस्टर ही है या नहीं. फिलहाल, दंतेवाड़ा पुलिस ने सभी पहलू की जांच करने के लिए टीम गठित की गई है. जिससे जल्द से जल्द मामला स्पष्ट होने होने की संभावना है.