ETV Bharat / state

कोंडागांव में लकड़बग्घे का आतंक, खौफ में जीवन जीने को लोग मजबूर - लकड़बग्घे का आतंक

hyena attack in Kondagaon: कोंडागांव में लकड़बग्घे के हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद से कोंडागांव के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. बडे़राजपुर की यह घटना है. Hyena terror in Kondagaon

hyena attack in Kondagaon
कोंडागांव में लकड़बग्घे का आतंक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 6, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 11:10 PM IST

कोंडागांव में लकड़बग्घे का आतंक

कोंडागांव: कोंडागांव में इन दिनों लकड़बग्घे का आतंक देखने को मिल रहा है. मंगलवार शाम को जिले के 4 गांवों के ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. इस बीच स्थानीय लोगों को अलर्ट किया गया है. ताकि लोग बेवजह घर से बाहर न निकले.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला कोंडागांव के बडे़राजपुर विकासखंड के तिंतरवंड गांव के हल्दा और माकड़ी ब्लॉक का है. यहां के उलेरा और खुड़ी गांव में देर रात अलग-अलग जगह पर लकड़बग्घों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

तितरवंड में रात एक बजे घर के आंगन में पति-पत्नी सोए हुए थे.अचानक लकड़बग्घे ने सो रहे लीला बाई सलाम पर हमला कर दिया. लीलाबाई के चीखने-चिल्लाने पर उसका पति हिरामन सलाम उसे बचाने लकड़बग्घा के सामने आया. लकड़बग्घे ने उस पर भी हमला कर दिया. जैसे-तैसे कर दोनों की जान बच पाई. -नोहरू राम मरकाम, सरपंच, तितरवंड गांव

घायलों का इलाज जारी: वहीं, दूसरी घटना हल्दा गांव में घटी. यहां रूपन्तीन यादव पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके अलावा उलेरा और खुड़ी गांव में लकड़बग्घे ने आतंक मचाया.

लकड़बग्घे के हमले से घायल हुए ग्रामीणों का तत्काल प्राथमिक उपचार कराया गया. उनको शासन-प्रशासन की ओर से निर्धारित नियमों के तहत मुआवजा भी दिया जाएगा. -सूर्यप्रकाश ध्रुव, रेंजर, फाॅरेस्ट विभाग

इस बीच प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. ताकि इस तरह की घटनाओ से बचा जा सके.

बलरामपुर में महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, सीआरपीएफ जवानों ने बचाई जान
मरवाही में जंगल में तीन महीने के भालू का मिला शव, जानिए किसने किया था जानलेवा हमला
अचानकमार टाइगर रिजर्व में युवक पर भालुओं का हमला

कोंडागांव में लकड़बग्घे का आतंक

कोंडागांव: कोंडागांव में इन दिनों लकड़बग्घे का आतंक देखने को मिल रहा है. मंगलवार शाम को जिले के 4 गांवों के ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. इस बीच स्थानीय लोगों को अलर्ट किया गया है. ताकि लोग बेवजह घर से बाहर न निकले.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला कोंडागांव के बडे़राजपुर विकासखंड के तिंतरवंड गांव के हल्दा और माकड़ी ब्लॉक का है. यहां के उलेरा और खुड़ी गांव में देर रात अलग-अलग जगह पर लकड़बग्घों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

तितरवंड में रात एक बजे घर के आंगन में पति-पत्नी सोए हुए थे.अचानक लकड़बग्घे ने सो रहे लीला बाई सलाम पर हमला कर दिया. लीलाबाई के चीखने-चिल्लाने पर उसका पति हिरामन सलाम उसे बचाने लकड़बग्घा के सामने आया. लकड़बग्घे ने उस पर भी हमला कर दिया. जैसे-तैसे कर दोनों की जान बच पाई. -नोहरू राम मरकाम, सरपंच, तितरवंड गांव

घायलों का इलाज जारी: वहीं, दूसरी घटना हल्दा गांव में घटी. यहां रूपन्तीन यादव पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके अलावा उलेरा और खुड़ी गांव में लकड़बग्घे ने आतंक मचाया.

लकड़बग्घे के हमले से घायल हुए ग्रामीणों का तत्काल प्राथमिक उपचार कराया गया. उनको शासन-प्रशासन की ओर से निर्धारित नियमों के तहत मुआवजा भी दिया जाएगा. -सूर्यप्रकाश ध्रुव, रेंजर, फाॅरेस्ट विभाग

इस बीच प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. ताकि इस तरह की घटनाओ से बचा जा सके.

बलरामपुर में महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, सीआरपीएफ जवानों ने बचाई जान
मरवाही में जंगल में तीन महीने के भालू का मिला शव, जानिए किसने किया था जानलेवा हमला
अचानकमार टाइगर रिजर्व में युवक पर भालुओं का हमला
Last Updated : Mar 6, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.