ETV Bharat / state

घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर व्यक्ति की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर भी किया पथराव - Youth Murdered in Pratapgarh - YOUTH MURDERED IN PRATAPGARH

Youth Stabbed to death, प्रतापगढ़ में बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया और सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है.

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या
प्रतापगढ़ में युवक की हत्या (ETV Bharat Pratapgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Jun 25, 2024, 11:50 AM IST

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या (ETV Bharat Pratapgarh)

प्रतापगढ़. सोमवार रात एक युवक की उसके ही घर में घुसकर बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. मौके पर पहुंचे पुलिस के वाहनों पर लोगों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतापगढ़ रतलाम मार्ग पर नारेबाजी करते हुए लोगों ने जाम लगा दिया. इस दौरान आरोपियों के शराब के ठेके पर भी आग लगा दी गई. सूचना पर प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा देर रात ग्रामीणों के बीच पहुंचे. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हत्या की वजह ईंट भट्टों से शराब ठेके पर उड़ती मिट्टी को बताया जा रहा है. हत्या के तार शराब ठेकेदार से जोड़े जा रहे हैं. पुलिस एक आरोपी को डिटेन किया है.

लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन : प्रतापगढ़ एसडीएम राजेश नायक ने बताया कि सोमवार रात को घनश्याम प्रजापत की निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है. एक ज्ञापन प्रस्तुत की गई है, जिसमें कई मांग की गई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है, जिन्हें आश्वस्त किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

पढे़ं. शादी समारोह में हुए झगड़े में युवक पर धारदार हथियार से हमला, मौत - Murder In Sirohi

शराब के ठेके को आग के हवाले किया : जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के खेरोट गांव में सोमवार रात दो बाइक पर सवार होकर आए 5 से 6 बदमाशों ने घनश्याम प्रजापत की उसके घर में घुसकर चाकू, तलवारों एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. प्रजापत को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वारदात के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जहाजपुर फंटे पर एक शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया. साथ ही नारेबाजी करते हुए प्रतापगढ़ रतलाम मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं.

सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन : सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उनपर भी पथराव किया, जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग पर अड़ गए. बाद में एसपी लक्ष्मण दास के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक हैरम जोशी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश के प्रयास शुरू किए. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जला कर भी प्रदर्शन किया. सूचना पर प्रदेश के राजस्व मंत्री और स्थानीय विधायक हेमंत मीना आक्रोशित लोगों के बीच पहुंचे और वार्ता शुरू की. उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेकर लोगों को हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हो रहे थे. मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें. झालावाड़ में किराएदार और मकान मालिक ने एक-दूसरे पर किया चाकू से वार, अस्पताल में दोनों ने तोड़ा दम - Double Murder Case

बताया जा रहा है कि जहाजपुर फंटे पर घनश्याम प्रजापत की ईंटें बेचने की गुमटी है. पास ही एक शराब का ठेका है. शाम को घनश्याम प्रजापत और ठेके पर काम करने वाले एक व्यक्ति के बीच मिट्टी उड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था और दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद घनश्याम प्रजापत अपने घर आ गया. आरोप है कि ठेका संचालक के इशारे पर वही व्यक्ति दो बाइक पर अपने साथियों के साथ खेरोट गांव घनश्याम प्रजापत के घर पहुंचा और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. देर रात को शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई.

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या (ETV Bharat Pratapgarh)

प्रतापगढ़. सोमवार रात एक युवक की उसके ही घर में घुसकर बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. मौके पर पहुंचे पुलिस के वाहनों पर लोगों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतापगढ़ रतलाम मार्ग पर नारेबाजी करते हुए लोगों ने जाम लगा दिया. इस दौरान आरोपियों के शराब के ठेके पर भी आग लगा दी गई. सूचना पर प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा देर रात ग्रामीणों के बीच पहुंचे. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हत्या की वजह ईंट भट्टों से शराब ठेके पर उड़ती मिट्टी को बताया जा रहा है. हत्या के तार शराब ठेकेदार से जोड़े जा रहे हैं. पुलिस एक आरोपी को डिटेन किया है.

लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन : प्रतापगढ़ एसडीएम राजेश नायक ने बताया कि सोमवार रात को घनश्याम प्रजापत की निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है. एक ज्ञापन प्रस्तुत की गई है, जिसमें कई मांग की गई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है, जिन्हें आश्वस्त किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

पढे़ं. शादी समारोह में हुए झगड़े में युवक पर धारदार हथियार से हमला, मौत - Murder In Sirohi

शराब के ठेके को आग के हवाले किया : जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के खेरोट गांव में सोमवार रात दो बाइक पर सवार होकर आए 5 से 6 बदमाशों ने घनश्याम प्रजापत की उसके घर में घुसकर चाकू, तलवारों एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. प्रजापत को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वारदात के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जहाजपुर फंटे पर एक शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया. साथ ही नारेबाजी करते हुए प्रतापगढ़ रतलाम मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं.

सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन : सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उनपर भी पथराव किया, जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग पर अड़ गए. बाद में एसपी लक्ष्मण दास के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक हैरम जोशी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश के प्रयास शुरू किए. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जला कर भी प्रदर्शन किया. सूचना पर प्रदेश के राजस्व मंत्री और स्थानीय विधायक हेमंत मीना आक्रोशित लोगों के बीच पहुंचे और वार्ता शुरू की. उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेकर लोगों को हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हो रहे थे. मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें. झालावाड़ में किराएदार और मकान मालिक ने एक-दूसरे पर किया चाकू से वार, अस्पताल में दोनों ने तोड़ा दम - Double Murder Case

बताया जा रहा है कि जहाजपुर फंटे पर घनश्याम प्रजापत की ईंटें बेचने की गुमटी है. पास ही एक शराब का ठेका है. शाम को घनश्याम प्रजापत और ठेके पर काम करने वाले एक व्यक्ति के बीच मिट्टी उड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था और दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद घनश्याम प्रजापत अपने घर आ गया. आरोप है कि ठेका संचालक के इशारे पर वही व्यक्ति दो बाइक पर अपने साथियों के साथ खेरोट गांव घनश्याम प्रजापत के घर पहुंचा और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. देर रात को शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई.

Last Updated : Jun 25, 2024, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.