ETV Bharat / state

'हाई स्कूल नहीं तो वोट नहीं', मतदान से पहले ही कैमूर में ग्रामिणों ने किया वोट बहिष्कार - vote boycott in kaimur - VOTE BOYCOTT IN KAIMUR

SASARAM LOK SABHA SEAT: सासाराम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कैमूर जिले के कुड्डी गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामिणों ने गांव में हाई स्कूल नहीं होने से नाराजगी जताई और साफ कहा कि हाई स्कूल नहीं तो वोट नहीं.

कैमूर में वोट बहिष्कार
कैमूर में वोट बहिष्कार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 11:56 AM IST

कैमूर में वोट बहिष्कार (ETV Bharat)

कैमूर: लोकसभा के सांतवे चरण में सासाराम संसदीय क्षेत्र में 1 जून को मतदान होने वाला है, जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन सासाराम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कैमूर जिले के चांद प्रखंड के कुड्डी गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया है. ग्रामिणों का साफ कहना है कि अगर गांव में हाई स्कूल नहीं, तो वोट नहीं.

कैमूर में वोट बहिष्कार: दरअसल जिले के कुड्डी गांव में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि गांव में हाई स्कूल नहीं तो वोट नहीं. पहले जिला प्रशासन गांव में आकर हाई स्कूल बनाने का लिखित आश्वासन दें तभी वह लोग लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेंगे और वोट करेंगे. यहां ग्रामीणों का आरोप है कि गुड्डी गांव के बदले पास के गांव भालूआरी में हाई स्कूल बनने का प्रस्ताव लाया गया है, जिससे वह नाराज हैं.

जमीन होने के बावजूद हाई स्कूल नहीं: बता दें कि कुद्दी पंचायत के कुद्दी गांव में हाई स्कूल बनने के लिए आया पर राजनीतिक साजिश और शिक्षा विभाग के मिली भगत से हाई स्कूल की जमीन को शून्य दिखा दिया गया. जबकि गांव में हाई स्कूल के लिए एक एकड़ एक डिसमिल जमीन मौजूद है, उसके बावजूद भी चांद प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने विभाग को लिखित जानकारी दी कि कुद्दी गांव में हाई स्कूल बनने के लिए जमीन शून्य है.

ग्रामिणों में जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी: ग्रामीण उदय पांडे, राजमती कुमार, बीडीसी रंजन गुप्ता, छात्र शहंशाह अंसारी, विकास तिवारी और गांव के वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय है, जिसको उत्क्रमित हाई स्कूल बनाने को लेकर कई वर्षों से जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, पर जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. शिक्षा विभाग भी गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.

"कई बार जिलाधिकारी से लेकर प्रखंड के अधिकारी तक गुहार लगा चुके कि मेरे गांव में हाई स्कूल बना दिया जाए, जिससे गांव के बच्चे और बच्चियों को शिक्षा लेने के लिए दूसरे गांव और दूर के प्रखंड में न जाना पड़े. पर जिला प्रशासन ने अनसुनी कर बातों को नहीं सुना. इसलिए हमलोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं."- उदय पांडे, ग्रामीण

"लोकसभा के चुनाव 1 जून को वोट होने वाला है. उसका हम बहिष्कार करेंगे. अगर कैमूर जिले के जिलाधिकारी या कोई अधिकारी आकर लिखित आश्वासन दे कि हाई स्कूल गुड्डी गांव में बनेगा, तभी तभी हम लोग लोकसभा चुनाव में वोट करेंगे."- प्रमोद कुमार, वार्ड सदस्य

सासाराम में 1 जून को मतदान: बता दें कि लोकसभा चुनाव के नामांकन शुरू हैं. सातवें चरण में सासाराम संसदीय क्षेत्र का चुनाव होना है. नामांकन के बाद प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट जाएंगे. इसी बीच अपनी मांग को लेकर ग्रामीणों का वोट बहिष्कार करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इन ग्रामीणों की नाराजगी कैसे दूर करता है. सासाराम में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार और बीजेपी से शिवेश राम चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में वोट का बहिष्कार, कुछ लोगों मतदान करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने किया हंगामा, रुकी वोटिंग - Vote Boycott in Khagariya

दो बजे तक सिर्फ 2 वोट! सुपौल लोकसभा सीट के बूथ नंबर 211 के मतदाताओं को समझाने में जुटा प्रशासन - VOTE BOYCOTT

कैमूर में वोट बहिष्कार (ETV Bharat)

कैमूर: लोकसभा के सांतवे चरण में सासाराम संसदीय क्षेत्र में 1 जून को मतदान होने वाला है, जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन सासाराम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कैमूर जिले के चांद प्रखंड के कुड्डी गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया है. ग्रामिणों का साफ कहना है कि अगर गांव में हाई स्कूल नहीं, तो वोट नहीं.

कैमूर में वोट बहिष्कार: दरअसल जिले के कुड्डी गांव में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि गांव में हाई स्कूल नहीं तो वोट नहीं. पहले जिला प्रशासन गांव में आकर हाई स्कूल बनाने का लिखित आश्वासन दें तभी वह लोग लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेंगे और वोट करेंगे. यहां ग्रामीणों का आरोप है कि गुड्डी गांव के बदले पास के गांव भालूआरी में हाई स्कूल बनने का प्रस्ताव लाया गया है, जिससे वह नाराज हैं.

जमीन होने के बावजूद हाई स्कूल नहीं: बता दें कि कुद्दी पंचायत के कुद्दी गांव में हाई स्कूल बनने के लिए आया पर राजनीतिक साजिश और शिक्षा विभाग के मिली भगत से हाई स्कूल की जमीन को शून्य दिखा दिया गया. जबकि गांव में हाई स्कूल के लिए एक एकड़ एक डिसमिल जमीन मौजूद है, उसके बावजूद भी चांद प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने विभाग को लिखित जानकारी दी कि कुद्दी गांव में हाई स्कूल बनने के लिए जमीन शून्य है.

ग्रामिणों में जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी: ग्रामीण उदय पांडे, राजमती कुमार, बीडीसी रंजन गुप्ता, छात्र शहंशाह अंसारी, विकास तिवारी और गांव के वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय है, जिसको उत्क्रमित हाई स्कूल बनाने को लेकर कई वर्षों से जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, पर जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. शिक्षा विभाग भी गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.

"कई बार जिलाधिकारी से लेकर प्रखंड के अधिकारी तक गुहार लगा चुके कि मेरे गांव में हाई स्कूल बना दिया जाए, जिससे गांव के बच्चे और बच्चियों को शिक्षा लेने के लिए दूसरे गांव और दूर के प्रखंड में न जाना पड़े. पर जिला प्रशासन ने अनसुनी कर बातों को नहीं सुना. इसलिए हमलोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं."- उदय पांडे, ग्रामीण

"लोकसभा के चुनाव 1 जून को वोट होने वाला है. उसका हम बहिष्कार करेंगे. अगर कैमूर जिले के जिलाधिकारी या कोई अधिकारी आकर लिखित आश्वासन दे कि हाई स्कूल गुड्डी गांव में बनेगा, तभी तभी हम लोग लोकसभा चुनाव में वोट करेंगे."- प्रमोद कुमार, वार्ड सदस्य

सासाराम में 1 जून को मतदान: बता दें कि लोकसभा चुनाव के नामांकन शुरू हैं. सातवें चरण में सासाराम संसदीय क्षेत्र का चुनाव होना है. नामांकन के बाद प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट जाएंगे. इसी बीच अपनी मांग को लेकर ग्रामीणों का वोट बहिष्कार करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इन ग्रामीणों की नाराजगी कैसे दूर करता है. सासाराम में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार और बीजेपी से शिवेश राम चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में वोट का बहिष्कार, कुछ लोगों मतदान करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने किया हंगामा, रुकी वोटिंग - Vote Boycott in Khagariya

दो बजे तक सिर्फ 2 वोट! सुपौल लोकसभा सीट के बूथ नंबर 211 के मतदाताओं को समझाने में जुटा प्रशासन - VOTE BOYCOTT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.