बागेश्वर: कपकोट तहसील के दूरस्थ क्षेत्र विपुल से ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. यहां ग्रामीण शंभू नदी के ऊपर किलपारा और कुंवारी को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल को पार करते दिख रहे हैं. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पुल से गुजर रहे हैं. वहीं, वीडियो का जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संज्ञान ले लिया है. साथ ही उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य को जांच के निर्देश दे दिए हैं.
जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग: जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के विपुल क्षेत्र में शंभू नदी बहती है. जिसके ऊपर लोहे का मोटर पुल बनाया जा रहा है. यह पुल किलपारा और कुंवारी को जोड़ेगा. इन दिनों शंभू नदी उफान पर बह रही है, लेकिन ऊपर निर्माणाधीन पुल से ग्रामीण महिलाएं और पुरुष जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते नजर आ रहे हैं. इस कारण निर्माणाधीन पुल पर किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. महिलाओं के निर्माणाधीन पुल को पार करने का वीडियो भी सामने आया है.
क्या बोले एसडीएम? मामले में कपकोट उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य का कहना है कि ग्रामीणों के निर्माणाधीन पुल पार करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. संज्ञान में आया है कि विपुल से कुंवारी जाने का रास्ता है, जो दूसरी तरफ से है. लेकिन ग्रामीणों का जल्दबाजी के कारण जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल पार करना ठीक नहीं है.
उन्होंने बताया कि वहां पर एक पुल था, जो इस बरसात में बह गया है. ऐसे में वहां पर पुल बनाया जा रहा है, जो अभी निर्माणाधीन है. कुंवारी जाने के लिए सुरक्षित रास्ता मौजूद है. हालांकि, यह रास्ता लंबा है, लेकिन लोनिवि की ओर से वहां पर लोगों की सुविधा के लिए ट्रॉली की सुविधा भी दी गई है. वहां पीआरडी के जवान लोगों को ट्रॉली के जरिए भेज रहे हैं.
एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि वहां पर प्रशासन लगातार नजर रखेगा. जिसके लिए पीआरडी के जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा समय-समय पर वहां के राजस्व उपनिरीक्षक से भी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से जान जोखिम में आवाजाही न करने की अपील की है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-