बहरोड. प्रदेश में पिछले कई दिनों से सूरज लगातार कहर बरपा रहा है. राज्य में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. इससे आमजन काफी परेशान है. वहीं इस दौरान बहरोड क्षेत्र के कई गांवों में विद्युत विभाग की बिजली कटौती जारी है. इससे परेशान ढोढाकरी गांव के ग्रामीणों ने पावर हाउस के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच ग्रामीणों ने एईएन और जेईएन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से दिन-रात बिजली काटी जा रही है, जिसके चलते वो परेशान हो चुके हैं. रात को बिजली काटे जाने से जीना मुश्किल सा हो गया है. दिन तो जैसे-तैसे निकाल लें, लेकिन रात कैसे गुजारें. इससे गुस्साए ग्रामीण गुरुवार देर रात 10 बजे पावर हाउस पर पहुंचे और विरोध जताने लगे. इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारी और ग्रामीणों में कहासुनी बढ़ गई. इसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए. विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. मामला बिगड़ता देख शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया.
इसे भी पढ़ें- गर्मी का कहर बरकरार, चिलचिलाती धूप में घर से निकलना हुआ दुश्वार - heat wave in Sirohi
बता दें कि प्रदेश में पिछले 1 महीने से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते इंसान तो क्या जीव-जंतु भी परेशान है. आमजन सूरज की तपिश की मार झेल रहा है. ना समय पर बिजली मिल पा रही ना पानी, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अभी आगामी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी के आसार बताया है.