ETV Bharat / state

बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, जंगल गए नौजवान की मौत, फोर्स को निशाना बनाने नक्सलियों ने किया था प्लांट - Bijapur IED blast - BIJAPUR IED BLAST

Bijapur IED Blast बीजापुर में जंगल गए नौजवान की आईईडी की चपेट में आकर मौत हो गई.बताया जा रहा है कि वो वनोपज लेने के लिए जंगल में गया था.लेकिन गलती से उसका पैर आईईडी की चपेट में आ गया.Villager dies in Bijapur

Bijapur IED Blast
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, जंगल गए नौजवान की मौत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 22, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:57 PM IST

बीजापुर : बीजापुर में आईईडी की चपेट में आकर 18 साल के युवक की मौत हो गई है.पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार को गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र की है. यहां मुतवेंडी गांव में युवक नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया.नक्सलियों ने आईईडी सुरक्षाबल को निशाना बनाने के लिए लगाई थी.लेकिन गांव का युवक जब जंगल गया तो आईईडी की चपेट में आ गया.

कौन है मृतक ? : पीड़ित की पहचान मुतवेंडी निवासी गदिया के रूप में हुई है, जो पास के जंगल में गया था. गदिया का पैर अनजाने में प्रेशर आईईडी पर जैसे ही पड़ा,बम विस्फोट हो गया. तेज धमाके के कारण गदिया की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

फोर्स को निशाना बनाने के लिए कायराना हरकत : बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के आंतरिक इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर सड़क और कच्ची पटरियों पर आईईडी लगाते हैं. पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में कई नागरिक भी आईईडी का शिकार हुए हैं.

पहले भी शिकार हुए ग्रामीण : आपको बता दें कि जिले में इसी तरह की एक घटना में नैमेड़ क्षेत्र के काचिलवार गांव का निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जबकि 12 अप्रैल को जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई थी.

बीजापुर में UBGL और IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल - CHHATTISGARH ELECTION
दंतेवाड़ा सुकमा सीमा पर नक्सलियों की खूनी साजिश, आईईडी ब्लास्ट में जेसीबी ऑपरेटर घायल, मिसफायर में एक जवान जख्मी - IED blast at Jagargunda Dantewada
राहुल गांधी के बस्तर दौरे से पहले बीजापुर में नक्सल अटैक, IED ब्लास्ट में STF जवान घायल - IED planted by Naxalites

बीजापुर : बीजापुर में आईईडी की चपेट में आकर 18 साल के युवक की मौत हो गई है.पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार को गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र की है. यहां मुतवेंडी गांव में युवक नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया.नक्सलियों ने आईईडी सुरक्षाबल को निशाना बनाने के लिए लगाई थी.लेकिन गांव का युवक जब जंगल गया तो आईईडी की चपेट में आ गया.

कौन है मृतक ? : पीड़ित की पहचान मुतवेंडी निवासी गदिया के रूप में हुई है, जो पास के जंगल में गया था. गदिया का पैर अनजाने में प्रेशर आईईडी पर जैसे ही पड़ा,बम विस्फोट हो गया. तेज धमाके के कारण गदिया की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

फोर्स को निशाना बनाने के लिए कायराना हरकत : बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के आंतरिक इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर सड़क और कच्ची पटरियों पर आईईडी लगाते हैं. पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में कई नागरिक भी आईईडी का शिकार हुए हैं.

पहले भी शिकार हुए ग्रामीण : आपको बता दें कि जिले में इसी तरह की एक घटना में नैमेड़ क्षेत्र के काचिलवार गांव का निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जबकि 12 अप्रैल को जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई थी.

बीजापुर में UBGL और IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल - CHHATTISGARH ELECTION
दंतेवाड़ा सुकमा सीमा पर नक्सलियों की खूनी साजिश, आईईडी ब्लास्ट में जेसीबी ऑपरेटर घायल, मिसफायर में एक जवान जख्मी - IED blast at Jagargunda Dantewada
राहुल गांधी के बस्तर दौरे से पहले बीजापुर में नक्सल अटैक, IED ब्लास्ट में STF जवान घायल - IED planted by Naxalites
Last Updated : Apr 22, 2024, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.