बीजापुर : बीजापुर में आईईडी की चपेट में आकर 18 साल के युवक की मौत हो गई है.पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार को गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र की है. यहां मुतवेंडी गांव में युवक नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया.नक्सलियों ने आईईडी सुरक्षाबल को निशाना बनाने के लिए लगाई थी.लेकिन गांव का युवक जब जंगल गया तो आईईडी की चपेट में आ गया.
कौन है मृतक ? : पीड़ित की पहचान मुतवेंडी निवासी गदिया के रूप में हुई है, जो पास के जंगल में गया था. गदिया का पैर अनजाने में प्रेशर आईईडी पर जैसे ही पड़ा,बम विस्फोट हो गया. तेज धमाके के कारण गदिया की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
फोर्स को निशाना बनाने के लिए कायराना हरकत : बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के आंतरिक इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर सड़क और कच्ची पटरियों पर आईईडी लगाते हैं. पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में कई नागरिक भी आईईडी का शिकार हुए हैं.
पहले भी शिकार हुए ग्रामीण : आपको बता दें कि जिले में इसी तरह की एक घटना में नैमेड़ क्षेत्र के काचिलवार गांव का निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जबकि 12 अप्रैल को जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई थी.