कुल्लू: मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग हर दिन तेज होती जा रही है. आज एक बार फिर से विक्रमादित्य ने कंगना रनौत के ज्ञान पर सवाल उठाया. कुल्लू दौरे पर पहुंचे विक्रमादित्य ने कहा मंडी सीट से कंगना रनौत चुनाव लड़ रही है. लेकिन क्षेत्र के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं. मैं जयराम ठाकुर से आग्रह करता हूं कि कम से कम हर रोज कंगना को एक लेक्चर तो दे दिया करें.
"कंगना हर जगह जनसभा में यही बात कह रही है कि मेरे परिवार से लोग आठ बार सांसद रहे हैं. तो उन्होंने मंडी क्षेत्र के लिए क्या किया है? ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह है कि वह रोजाना सुबह उठकर कंगना को इस बारे में ज्ञान दिया करें. ताकि उन्हें पता चल सके कि कांग्रेस सरकार के समय मंडी संसदीय क्षेत्र में क्या-क्या कार्य हुए हैं? कुल्लू और मनाली में 24 घंटे पीने के पानी की स्कीम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आई है. आईआईटी मंडी की स्थापना कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई. नेरचौक में मेडिकल कॉलेज भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बना. इसके अलावा भी कई ऐसी योजनाएं हैं. इसके बारे में कंगना रनौत को कोई जानकारी नहीं है. वह सिर्फ मंच से हवा हवाई बातें करती रहती है. जबकि धरातल पर क्या विकास कार्य हुए हैं. इसके बारे में उन्हें कोई ज्ञान नहीं है":- विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र
पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में जनसभा को संबोधित करते हुए मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर गर्मियों के दौरान सैलानियों की संख्या अधिक रहती है. लेकिन उसके बाद यह कम हो जाती है. ऐसे में साल भर सैलानियों का आवागमन होता रहे. इसके लिए ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. ताकि यहां का पर्यावरण भी सुरक्षित हो सके और सैलानी यहां के हरे भरे पहाड़ों का भी मजा ले सकें. इसके लिए उनके द्वारा विजन तैयार किया गया है. हिमाचल प्रदेश का एक समान विकास कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में रामलाल मारकंडा ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला, जानें किसको होगा बड़ा नुकसान?