कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की हॉट सीट मंडी पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत के बीच सियासी जंग जारी है. दोनों ही ओर से एक दूसरे पर जुबानी हमले किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शमशी में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य ने कंगना रनौत और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि बीते दिनों कंगना ने कहा अगर वह जीत जाती हूं तो तब भी वह फिल्म इंडस्ट्री को नहीं छोड़ने वाली हैं. अब जनता को यह सोचना होगा कि उन्हें स्थायी नेतृत्व चाहिए या कुछ महीने यहां पर रहने वाली अभिनेत्री चाहिए. कंगना अब हर जगह अलग-अलग ड्रेस पहनकर जनता के बीच गई. लेकिन अब उनका समय पूरा हो गया है और अब वो वापस मुंबई जाने वाली हैं.
वहीं, भाजपा से सवाल करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा, बीजेपी नेताओं ने जो जिला कुल्लू के साथ भेदभाव किया है, उसका अब भाजपा के नेताओं को जवाब देना होगा. हर बार कुल्लू के साथ विकास के मामले में भेदभाव किया गया है. अब जनता उन्हें इस बात का करारा जवाब देगी. भाजपा देवनीति का विरोध करती है और कांग्रेस ने हमेशा देव समाज का सम्मान किया है. भाजपा ने जिसे टिकट दिया है वो हर बात पर देव समाज का अपमान करती आई है. सनातन धर्म के खिलाफ आज भाजपा ने लड़ाई छेड़ी है और अब लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है. लेकिन भाजपा की यह चाल कभी कामयाब नहीं होगी.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा मंडी लोकसभा का क्षेत्रफल देश में नंबर वन पर है. लेकिन अब मंडी की जनता के प्यार से इसे आने वाले समय में विकास के क्षेत्र में भी देश भर में नंबर वन लोकसभा क्षेत्र बनाया जाएगा. इसके अलावा जिला चंबा का पांगी इलाके को भी तीसा क्षेत्र से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जाएगा. ताकि लोगों का 12 महीने तक आवागमन बना रह सके. जलोड़ी जोत में टनल के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट भी रखा गया है. ताकि इससे यहां की भौगोलिक स्थिति सहित अन्य विषयों पर जांच की जा सके.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इसके अलावा जिला मंडी के बरोट से भुभु टनल होते हुए कुल्लू की लगघाटी को जोड़ा जाएगा. इससे कांगड़ा से कुल्लू की दूरी भी काफी कम हो जाएगी. वही, ओट से लेकर लुहरी तक सड़क के डबल लेन के कार्य को भी आने वाले समय मे तेज किया जाएगा. ताकि बंजार से आनी का सफर भी आसान हो सके. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भुंतर हवाई अड्डा के विस्तार का मामला काफी समय से लंबित चल रहा है. उसके विस्तार का मुद्दा केंद्र सरकार में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: "विक्रमादित्य से डर गए जयराम, खुद को बचाने के लिए फ्लॉप डायरेक्टर ने कंगना को शूटिंग के लिए किया राजी"
ये भी पढ़ें: "विधानसभा चुनाव में हिमाचल में गलती हो गई, अब कांग्रेसी वोट मांगने आएं तो घुसने मत दो"