ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने सुनी लोगों की समस्या, कहा- सराज में बांटा गया सबसे ज्यादा आपदा राहत पैकेज - विक्रमादित्य सिंह का बीजेपी पर हमला

Sarkar Gaon Ke Dwar In Seraj: सराज विधानसभा के बाखली गांव में आयोजित 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा में सबसे ज्यादा आपदा राहत पैकेज बांटा गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
विक्रमादित्य सिंह ने सुनी लोगों की समस्या
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 6:30 AM IST

मंडी: 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह सराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली गांव पहुंचे. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आपदा राहत पैकेज का सर्वाधिक पैसा सराज विधानसभा क्षेत्र में बांटा गया है. प्रदेश सरकार ने अपने सीमित संसाधनों में आपदा राहत पैकेज जारी किया और प्रभावितों को 7-7 लाख की राहत राशि दी गई. सराज में आपदा के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और यहां कई लोगों के घर टूटने के साथ-साथ ही सरकारी व निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है.

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा भी किया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा वे बदले की भावना से काम करने वालों में से नहीं है. पूर्व की जयराम सरकार ने सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास के जो कार्य शुरू किए थे, उन्हें मौजूदा सरकार हर हाल में पूरा करेगी. ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके. वहीं, उन्होंने एक बार फिर से राम मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा भगवान श्री राम किसी की पर्सनल जागीर नहीं है. प्रभु श्री राम सबके हैं. प्रदेश के देवी-देवताओं का आशीवार्द तो उन्हें प्राप्त ही है, लेकिन वे अयोध्या से प्रभु श्री राम का आशीवार्द भी ले आए हैं.

वहीं, इस मौके पर सांसद एवं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर ने सीएम रहते सारी मशीनरी सराज में तैनात कर दी. यहां इतना ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर दिया, जो आज सफेद हाथी बनकर रह गया है. आज सराज में बने भवनों की देखरेख करने के लिए चौकीदार तक नहीं है. पूर्व सरकार ने सिर्फ सराज पर ही फोकस रखा और बाकी क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया. उन्होंने कहा जब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती हैं तो, वे भेदभाव की नीति के साथ काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को फॉरवर्ड गियर की बजाय रिवर्स गियर में चला रही है कांग्रेस सरकार- जयराम ठाकुर

मंडी: 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह सराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली गांव पहुंचे. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आपदा राहत पैकेज का सर्वाधिक पैसा सराज विधानसभा क्षेत्र में बांटा गया है. प्रदेश सरकार ने अपने सीमित संसाधनों में आपदा राहत पैकेज जारी किया और प्रभावितों को 7-7 लाख की राहत राशि दी गई. सराज में आपदा के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और यहां कई लोगों के घर टूटने के साथ-साथ ही सरकारी व निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है.

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा भी किया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा वे बदले की भावना से काम करने वालों में से नहीं है. पूर्व की जयराम सरकार ने सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास के जो कार्य शुरू किए थे, उन्हें मौजूदा सरकार हर हाल में पूरा करेगी. ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके. वहीं, उन्होंने एक बार फिर से राम मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा भगवान श्री राम किसी की पर्सनल जागीर नहीं है. प्रभु श्री राम सबके हैं. प्रदेश के देवी-देवताओं का आशीवार्द तो उन्हें प्राप्त ही है, लेकिन वे अयोध्या से प्रभु श्री राम का आशीवार्द भी ले आए हैं.

वहीं, इस मौके पर सांसद एवं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर ने सीएम रहते सारी मशीनरी सराज में तैनात कर दी. यहां इतना ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर दिया, जो आज सफेद हाथी बनकर रह गया है. आज सराज में बने भवनों की देखरेख करने के लिए चौकीदार तक नहीं है. पूर्व सरकार ने सिर्फ सराज पर ही फोकस रखा और बाकी क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया. उन्होंने कहा जब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती हैं तो, वे भेदभाव की नीति के साथ काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को फॉरवर्ड गियर की बजाय रिवर्स गियर में चला रही है कांग्रेस सरकार- जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.