जैसलमेर: जिला जिम्नास्टिक संघ जैसलमेर शाखा के चुनाव रविवार को निर्विरोध सम्पन्न हो गए. विक्रम सिंह नाचना लगातार तीसरी बार संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. निर्वाचन अधिकारी तंवर ने संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
संघ के मीडिया प्रभारी राणीदान सिंह तंवर ने बताया कि यह निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह तंवर, प्रदेश पर्यवेक्षक सुधीर शर्मा व जैसलमेर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें विक्रम सिंह नाचना को लगातार तीसरी बार संघ का जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर हनुवंत सिंह पिथला, भवानी सिंह सोढा, चैनपाल सिंह अवाय और एडवोकेट इंद्रजीत सिंह भुट्टो को निर्वाचित किया गया है.
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विक्रम सिंह लोहारकी को सचिव व मूल सिंह राठौड़ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिम्नास्टिक संघ की जिला कार्यकारिणी में संयुक्त सचिव के पद पर प्रद्युम्न सिंह भाटी, गजेंद्र सिंह मांडला, दीपिका व लाल सिंह शेखावत के निर्वाचन की घोषणा की गई. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के लिए मेघना सिंह नाचना, बाबूराम मेघवाल, अमानुल्लाह खां व खेल खिलाड़ी कोटे से टीकम सिंह सोढा, गजेन्द्रसिंह शेखावत और महेंद्र सिंह हमीरा को निर्वाचित घोषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : आरसीए की नई कार्यकारिणी के फेर में अटका चौंप क्रिकेट स्टेडियम का काम - Chaump Cricket Stadium Jaipur
संघ के जिला सचिव विक्रम सिंह लोहारकी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के बाद निर्वाचन अधिकारी तंवर ने संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी ने एक-दूसरे का माल्यार्पण व मुंह मीठा करवाकर बधाई दी.
वहीं, जैसलमेर जिला जिम्नास्टिक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष विक्रमसिंह नाचना ने सभी जिम्नास्टिक इकाइयों का आभार व्यक्त करते हुए खेल के क्षेत्र में जैसलमेर का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उभारने के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है और यही उनकी प्राथमिकता में भी शामिल हैं.