गोरखपुरः विजयादशमी के अवसर पर शनिवार शाम गोरखनाथ मंदिर से निकली पारंपरिक शोभायात्रा में आस्था के रथ पर सवार गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरे रास्ते श्रद्धा और समरसता के फूल बरसते रहे. उमंग, उल्लास व उत्साह की लहरों के बीच शोभायात्रा का रास्तेभर जोरदार अभिनंदन और स्वागत हुआ.
फूलों से सजे नए रथ पर गोरखनाथ मंदिर के महंत के पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे गोरक्षपीठाधीश्वर का बुनकर (मुस्लिम) और सिंधी समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों ने अभिनंदन किया. नाथ संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के कई अनुष्ठान में से यह एक प्रमुख अनुष्ठान है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.
ॐ नमो भगवते गोरक्षनाथाय!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 12, 2024
विजयादशमी के पावन अवसर पर आज @GorakhnathMndr में श्री गोरक्षपीठ की परंपरानुसार शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी का विशिष्ट पूजन किया।
श्रीनाथ जी की कृपा सभी पर बनी रहे, सभी का कल्याण हो! pic.twitter.com/MZnB9cocl4
श्री गोरक्षनाथो विजयतेतराम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 12, 2024
विजयादशमी के पावन अवसर पर आज @GorakhnathMndr परिसर में विद्यमान देव विग्रहों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोक-मंगल हेतु कामना की। pic.twitter.com/I5Bn4IfgrF
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विरासत और विकास की यात्रा मजबूती के साथ आगे बढ़ी है... pic.twitter.com/eYyaor8qjd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 12, 2024