ETV Bharat / state

कवर्धा में साधराम यादव के परिवार को डिप्टी सीएम ने सौंपा 20 लाख का चेक, भूपेश बघेल को बताया भगोड़ा - Vijay Sharma attacks Bhupesh Baghel

Vijay Sharma attacks Bhupesh Baghel डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भूपेश बघेल के गृह विभाग नहीं संभलने वाले बयान पर पलटवार किया है. विजय शर्मा का कहना है कि "खुद तो दुर्ग संभाल नहीं पाए, दुर्ग छोड़कर भागे हैं, जनता सबक सिखाएगी उन्हें." इसके साथ ही मृतक साधराम यादव केव परिजनों को उन्होंने चेक सौंपा है. साथ ही उन्होंने 09 दिव्यांगों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरित किया है.

Vijay Sharma attacks Bhupesh Baghel
भूपेश बघेल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पलटवार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 9:26 PM IST

कवर्धा दौरे पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

कवर्धा: छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान विजय शर्मा ने कवर्धा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मृतक साधराम यादव के परिजनों को 20 लाख का चेक दिया. उन्होंने 09 दिव्यांगों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण और विधायक मद से चेक वितरण किया. इस दौरान विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पर जमकर निशाना साधा.

"दुर्ग छोड़कर भाग रहे, जनता हिसाब करेगी": पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विजय शर्मा से गृह विभाग नहीं संभाल पाने का बयान दिया था. जिस पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा, "उन्होंने बहुत संभाल लिया था जो बता रहे हैं. कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा नेताओं की हत्या हुई. खुद तो दुर्ग संभाल नहीं पाए. दुर्ग छोड़कर भागे हैं. जनता सबक सिखाएगी उन्हें. दुर्ग की जनता ने उन्हें विधायक चुना है और वे उन्हें ही छोड़कर राजनांदगांव आ रहे हैं. जनता इसका हिसाब करेगी."

साधराम यादव के परिजनों को सौंपा चेक: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "मृतक साधराम यादव को पहले पांच लाख रुपए कि आर्थिक सहायता दी गई है. बाद में केस में UAPA जोड़ कर NIA को जांच के लिए सौंपा गया है. इसलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीड़ित परिवार को 20 लाख का चेक और दिया है. आज मैं चेक देने आया हूं और भी जो मदद की जरूरत पड़ेगी करेंगे. जांच के विषय में सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है.

छत्तीसगढ़ में CAA पर गरमाई राजनीति, एक समुदाय को शामिल नहीं करने पर विवाद
तीन माह पूरे होने पर साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कितने वादे हुए पूरे
सरगुजा के युवा वोटर्स की बात "डेवलपमेंट के लिए करेंगे मतदान"

कवर्धा दौरे पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

कवर्धा: छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान विजय शर्मा ने कवर्धा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मृतक साधराम यादव के परिजनों को 20 लाख का चेक दिया. उन्होंने 09 दिव्यांगों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण और विधायक मद से चेक वितरण किया. इस दौरान विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पर जमकर निशाना साधा.

"दुर्ग छोड़कर भाग रहे, जनता हिसाब करेगी": पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विजय शर्मा से गृह विभाग नहीं संभाल पाने का बयान दिया था. जिस पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा, "उन्होंने बहुत संभाल लिया था जो बता रहे हैं. कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा नेताओं की हत्या हुई. खुद तो दुर्ग संभाल नहीं पाए. दुर्ग छोड़कर भागे हैं. जनता सबक सिखाएगी उन्हें. दुर्ग की जनता ने उन्हें विधायक चुना है और वे उन्हें ही छोड़कर राजनांदगांव आ रहे हैं. जनता इसका हिसाब करेगी."

साधराम यादव के परिजनों को सौंपा चेक: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "मृतक साधराम यादव को पहले पांच लाख रुपए कि आर्थिक सहायता दी गई है. बाद में केस में UAPA जोड़ कर NIA को जांच के लिए सौंपा गया है. इसलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीड़ित परिवार को 20 लाख का चेक और दिया है. आज मैं चेक देने आया हूं और भी जो मदद की जरूरत पड़ेगी करेंगे. जांच के विषय में सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है.

छत्तीसगढ़ में CAA पर गरमाई राजनीति, एक समुदाय को शामिल नहीं करने पर विवाद
तीन माह पूरे होने पर साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कितने वादे हुए पूरे
सरगुजा के युवा वोटर्स की बात "डेवलपमेंट के लिए करेंगे मतदान"
Last Updated : Mar 14, 2024, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.