कवर्धा: छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान विजय शर्मा ने कवर्धा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मृतक साधराम यादव के परिजनों को 20 लाख का चेक दिया. उन्होंने 09 दिव्यांगों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण और विधायक मद से चेक वितरण किया. इस दौरान विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पर जमकर निशाना साधा.
"दुर्ग छोड़कर भाग रहे, जनता हिसाब करेगी": पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विजय शर्मा से गृह विभाग नहीं संभाल पाने का बयान दिया था. जिस पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा, "उन्होंने बहुत संभाल लिया था जो बता रहे हैं. कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा नेताओं की हत्या हुई. खुद तो दुर्ग संभाल नहीं पाए. दुर्ग छोड़कर भागे हैं. जनता सबक सिखाएगी उन्हें. दुर्ग की जनता ने उन्हें विधायक चुना है और वे उन्हें ही छोड़कर राजनांदगांव आ रहे हैं. जनता इसका हिसाब करेगी."
साधराम यादव के परिजनों को सौंपा चेक: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "मृतक साधराम यादव को पहले पांच लाख रुपए कि आर्थिक सहायता दी गई है. बाद में केस में UAPA जोड़ कर NIA को जांच के लिए सौंपा गया है. इसलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीड़ित परिवार को 20 लाख का चेक और दिया है. आज मैं चेक देने आया हूं और भी जो मदद की जरूरत पड़ेगी करेंगे. जांच के विषय में सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है.