मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित किए. इस दौरान पीएम और भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह की बातचीत हुई. पीएम ने रेणुका से उनका हालचाल पूछा, फिर रेणुका सिंह को पीएम मोदी ने दिल्ली बुलाया है.
पीएम मोदी ने रेणुका सिंह को बुलाया दिल्ली: दरअसल, बुधवार को पीएम मोदी अंबिकापुर के पीजी कॉलेज में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली में शामिल हुए. यहां पीएम ने सरगुजा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के लिए चुनाव प्रचार किया. विजय संकल्प शंखनाद रैली को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संबोधित कर रहे थे, तब मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ दूरी पर बैठी विधायक रेणुका सिंह को नरेंद्र मोदी ने बुलाया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिस कुर्सी पर बैठे थे, उस पर बिठाया और लगभग 7 मिनट तक उनसे बात की. पीएम ने विधायक रेणुका सिंह से प्रदेश के विकास कार्यों और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेणुका सिंह को दिल्ली आने के लिए कहा.
बता दें कि अंबिकापुर में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली में विधायक रेणुका सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत चर्चा का विषय रही. रेणुका सिंह वर्तमान में भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले वो सरगुजा लोकसभा से सांसद रह चुकी हैं. मोदी सरकार में प्रदेश से इकलौती केंद्रीय मंत्री भी रहीं हैं. ऐसे में पीएम का उनको दिल्ली बुलाना छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ा सकता है.