बेमेतरा: दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बलौदाबाजार हिंसा पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.विजय बघेल ने कहा कि इस घटना के पीछे कांग्रेस के लोगों का हाथ है.माहौल खराब करने के बाद अब कांग्रेस 18 जून को घटना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं.जो निंदनीय है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई : इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस के लोग इस कृत्य में शामिल हैं. प्रत्यक्ष रूप से उनका वीडियो जारी हो रहा है.
''जो वहां के व्यवस्था को बिगाड़े हैं. वही कांग्रेसी मौके पर जाकर धरना कर रहे हैं. घटना के एक-एक आरोपी को पकड़ा जाएगा. सरकार चूड़ी पहन के नहीं बैठी है. मैं चेतावनी देता हूं.'' विजय बघेल, सांसद दुर्ग
बलौदाबाजार घटना की निंदा की : बलौदाबाजार में 18 जून को होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने हमला बोला है. दयाल दास बघेल ने कहा कि कांग्रेस एक प्रकार से बौखला गई है. चुनाव की हार के बाद तिलमिला गए हैं.
''बलौदाबाजार में जो उत्पात मचाया गया है हकीकत में ये निंदनीय है.कांग्रेसी मंच में बैठकर क्या संदेश देना चाहते हैं.ऐसी घटना से समाज को बचना चाहिए. ऐसी घटना से समाज की बेज्जती होता है. मैं समाज से अपील करता हूं समाज की आड़ में राजनीति करने वाले कांग्रेसियों से समाज को बचना चहिए.'' -दयालदास बघेल,कैबिनेट मंत्री
सहकारी बैंक की शाखा का किया शुभारंभ : इस दौरान मंत्री और सांसद ने बेमेतरा जिला के प्रतापपुर में शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा का शुभारंभ किया. 4 सेवा सहकारी समिति के 34 गांव के 7 हजार किसानों का लाभ मिलेगा. किसानों को लेनदेन करने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नवागढ़ नहीं जाना पड़ेगा.क्षेत्र के किसानों को सांसद विजय बघेल और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने बैंक के नए शाखा के लिए शुभकामनाएं दी हैं.