ETV Bharat / state

एलडीए की पहल कल से शुरू होगा एक दिवसीय विहंग उत्सव-2024

सीजी सिटी स्थित वेट लैंड में 29 नवम्बर को होगा ‘विहंग उत्सव’, जुटेंगे पर्यावरण प्रेमी, प्रकृति से रूबरू होंगे बच्चे.

ETV Bharat
एलडीए की पहल कल से होगा एक दिवसीय विहंग उत्सव-2024 का आयोजन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ : विकास प्राधिकरण द्वारा सीजी सिटी स्थित, वेट लैंड में शुक्रवार को विहंग उत्सव-2024 होगा. इसमें बर्ड वाॅचिंग, क्विज काॅन्टेस्ट, नुक्कड़ नाटक, पेन्टिंग-फोटोग्राफी प्रतियोगिता व क्लासिकल संगीत समारोह समेत, विभिन्न प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों व युवाओं को प्रकृति से रूबरू कराया जाएगा.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि, प्राधिकरण ने सीजी सिटी (चक गंजरिया) में इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पीछे, 37 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में वेट लैंड विकसित किया है, जोकि लखनऊ में ईको टूरिज्म का केन्द्र है. वेट लैंड से शहर में विभिन्न प्रकार के स्वदेशी व विदेशी पक्षियोें के प्राकृतिक वास को बढ़ावा मिला है, और वर्तमान में कई अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों ने यहां डेरा डाल रखा है.

उन्होंने बताया कि बच्चों व युवाओं को पक्षियों के इस प्राकृतिक वास से रूबरू कराने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, के उद्देश्य से एलडीए यहां 29 नवम्बर को एक दिवसीय विहंग उत्सव-2024 का आयोजन करने जा रहा है. इसमें फोटोेग्राफ्स व पेन्टिंग को वाॅल पर प्रदर्शित किया जाएगा और विजेता चुने जाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में शहर के सम्मानित पर्यावरण विद भी उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा बच्चों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.



बर्ड वाॅचिंगः पंख फैलाती चिड़ियों का दीदार : वेट लैंड में पर्यटकों की सहूलियत के लिए बर्ड वाॅचिंग हाईड, वाॅच टावर व व्यूइंग डेक निर्मित किये गये हैं, जहां से प्राकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. उपाध्यक्ष ने बताया कि 29 नवम्बर को सुबह 7ः00 बजे से बर्ड वाॅचिंग का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. इसमें लोग अलग-अलग प्वाइंट से दूरबीन के माध्यम से चिड़ियों को देख सकेंगे.

ताल यात्रा के संगीतकार समां बांधेंगे : विहंग उत्सव में शाम 5ः00 बजे से क्लासिकल संगीत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें देश-विदेश में प्रस्तुति दे चुके, ताल यात्रा ग्रुप के गायक व संगीतकार शास्त्रीय एवं लोक संगीत शैली का फ्यूजन करेंगे. ताल यात्रा के संस्थापक शेख मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि विहंग उत्सव में 16 कलाकारों द्वारा गायन व संगीत प्रस्तुति दी जाएगी. जिसमें श्रोताओं को तबला, सितार, बांसुरी, वायलन, गिटार, ढ़ोलक, ऑटोपैड आदि वाद यंत्रों की जुगलबंदी सुनने को मिलेगी. साथ ही राग जोग, राग किरवाणी, राग पहाड़ी समेत विभिन्न सूफी व लोकगीतों की वर्षा होगी.

फोटोग्राफी प्रतियोगिता : विहंग उत्सव-2024 के अंतर्गत फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों को खुला प्लेटफार्म दिया गया है. इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी को वेट लैंड की अधिकतम 03 फोटो क्लिक करके ई-मेल आईडी prolda.1698@gmail.com पर अपने नाम व मोबाइल नंबर के साथ, 28 नवम्बर की शाम 4 बजे तक भेजनी होंगी. प्रतियोगिता में जो फोटो सर्वश्रेष्ठी चुनी जाएंगी, उसके फोटोग्राफर को विहंग उत्सव के मंच पर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा प्रतिभागियोें द्वारा भेजी जाने वाली फोटोग्राफस को, समारोह में प्रदर्शित भी किया जाएगा.

विशेष काउंटर

  • टर्टल सर्वाइवल एलाइंस संस्था द्वारा टर्टल्स के माॅडल प्रदर्शित किये जाएंगे.
  • पर्यावरणम् सोसाइटी द्वारा जहरीले सांपों से सुरक्षा के बारे में प्रस्तुति दी जाएगी.
  • स्वप्ना फाउंडेशन द्वारा चिड़ियों की वाॅटरबाॅल प्रदर्शनी लगायी जाएगी.

यह भी पढ़ें : VIDEO : लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान के दोनों इंजन फेल, लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग, देखें मॉक ड्रिल का वीडियो

लखनऊ : विकास प्राधिकरण द्वारा सीजी सिटी स्थित, वेट लैंड में शुक्रवार को विहंग उत्सव-2024 होगा. इसमें बर्ड वाॅचिंग, क्विज काॅन्टेस्ट, नुक्कड़ नाटक, पेन्टिंग-फोटोग्राफी प्रतियोगिता व क्लासिकल संगीत समारोह समेत, विभिन्न प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों व युवाओं को प्रकृति से रूबरू कराया जाएगा.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि, प्राधिकरण ने सीजी सिटी (चक गंजरिया) में इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पीछे, 37 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में वेट लैंड विकसित किया है, जोकि लखनऊ में ईको टूरिज्म का केन्द्र है. वेट लैंड से शहर में विभिन्न प्रकार के स्वदेशी व विदेशी पक्षियोें के प्राकृतिक वास को बढ़ावा मिला है, और वर्तमान में कई अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों ने यहां डेरा डाल रखा है.

उन्होंने बताया कि बच्चों व युवाओं को पक्षियों के इस प्राकृतिक वास से रूबरू कराने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, के उद्देश्य से एलडीए यहां 29 नवम्बर को एक दिवसीय विहंग उत्सव-2024 का आयोजन करने जा रहा है. इसमें फोटोेग्राफ्स व पेन्टिंग को वाॅल पर प्रदर्शित किया जाएगा और विजेता चुने जाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में शहर के सम्मानित पर्यावरण विद भी उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा बच्चों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.



बर्ड वाॅचिंगः पंख फैलाती चिड़ियों का दीदार : वेट लैंड में पर्यटकों की सहूलियत के लिए बर्ड वाॅचिंग हाईड, वाॅच टावर व व्यूइंग डेक निर्मित किये गये हैं, जहां से प्राकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. उपाध्यक्ष ने बताया कि 29 नवम्बर को सुबह 7ः00 बजे से बर्ड वाॅचिंग का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. इसमें लोग अलग-अलग प्वाइंट से दूरबीन के माध्यम से चिड़ियों को देख सकेंगे.

ताल यात्रा के संगीतकार समां बांधेंगे : विहंग उत्सव में शाम 5ः00 बजे से क्लासिकल संगीत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें देश-विदेश में प्रस्तुति दे चुके, ताल यात्रा ग्रुप के गायक व संगीतकार शास्त्रीय एवं लोक संगीत शैली का फ्यूजन करेंगे. ताल यात्रा के संस्थापक शेख मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि विहंग उत्सव में 16 कलाकारों द्वारा गायन व संगीत प्रस्तुति दी जाएगी. जिसमें श्रोताओं को तबला, सितार, बांसुरी, वायलन, गिटार, ढ़ोलक, ऑटोपैड आदि वाद यंत्रों की जुगलबंदी सुनने को मिलेगी. साथ ही राग जोग, राग किरवाणी, राग पहाड़ी समेत विभिन्न सूफी व लोकगीतों की वर्षा होगी.

फोटोग्राफी प्रतियोगिता : विहंग उत्सव-2024 के अंतर्गत फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों को खुला प्लेटफार्म दिया गया है. इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी को वेट लैंड की अधिकतम 03 फोटो क्लिक करके ई-मेल आईडी prolda.1698@gmail.com पर अपने नाम व मोबाइल नंबर के साथ, 28 नवम्बर की शाम 4 बजे तक भेजनी होंगी. प्रतियोगिता में जो फोटो सर्वश्रेष्ठी चुनी जाएंगी, उसके फोटोग्राफर को विहंग उत्सव के मंच पर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा प्रतिभागियोें द्वारा भेजी जाने वाली फोटोग्राफस को, समारोह में प्रदर्शित भी किया जाएगा.

विशेष काउंटर

  • टर्टल सर्वाइवल एलाइंस संस्था द्वारा टर्टल्स के माॅडल प्रदर्शित किये जाएंगे.
  • पर्यावरणम् सोसाइटी द्वारा जहरीले सांपों से सुरक्षा के बारे में प्रस्तुति दी जाएगी.
  • स्वप्ना फाउंडेशन द्वारा चिड़ियों की वाॅटरबाॅल प्रदर्शनी लगायी जाएगी.

यह भी पढ़ें : VIDEO : लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान के दोनों इंजन फेल, लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग, देखें मॉक ड्रिल का वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.