ETV Bharat / state

खंड शिक्षा अधिकारी को 30 हजार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ने पकड़ा, खींचते हुए पैदल ले गई थाने - औरैया में विजिलेंस टीम

औरैया में विजिलेंस टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Vigilance team arrested BEO) किया है. टीम ने रिश्वतखोर को खींचते हुए पैदल ही थाने लेकर पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 9:40 PM IST

औरैया में रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

औरैया : जिले के बिधूना में शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद टीम रिश्वतखोर बीईओ को कार्यालय से पैदल ही बिधूना कोतवाली लेकर पहुंची. यहां अधिकारी को अपने साथ कानपुर ले गई.

आरोपी बीईओ को कानपुर ले गई टीम : जानकारी के मुताबिक, बिधूना कस्बे के बस्ती निवासी शरद कुमार प्राथमिक विद्यालय कुर्सी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. शरद कुमार ने सेवानिवृत्त लेने के लिए विकल्प पत्र खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) पुष्पेंद्र कुमार जैन को दिया था. शरद कुमार ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व दिए गए आवेदन पर बीईओ की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. दो फरवरी काे बीईओ को मिला तो उन्होंने 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. इस पर उसने एसपी विजिलेंस कानपुर से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी विजिलेंस की ओर से टीम तैयार कर भेजी गई. जहां टीम ने शिक्षक के हाथों बीईओ को केमिकल लगे नोट दिलवा दिए. जैसे ही बीईओ ने रुपये लिए तभी विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर रुपये समेत आरोपी बीईओ को पकड़ लिया. टीम इसके बाद उन्हें कार्यालय से पैदल ही अपने साथ कोतवाली बिधूना लेकर पहुंची. जहां कागजी कार्रवाई के बाद विजिलेंस टीम आरोपी बीईओ को अपने साथ कानपुर ले गई. आरोपी बीईओ इससे पहले सीतापुर में तैनात थे. जहां से वह 10 जुलाई 2023 को स्थानांतरण पर औरैया आए थे और पिछले सात माह से बिधूना बीईओ के पद पर तैनात थे.

दोनों शिक्षकों ने की मारपीट : बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि अमान्य संगठन के दो शिक्षक पहले फाइल में रुपये रखकर आए थे. इस दौरान दोनों शिक्षकों ने मारपीट की और बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले ही सीसीटीवी के तार काट दिए. इसके बाद विजिलेंस के अधिकारियों को बुलाकर पकड़वा दिया.

राष्ट्रीय पुरस्कार से किए गए थे सम्मानित : बीईओ पुष्पेंद्र कुमार को सात दिसंबर 2023 को दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया था. यह सम्मान बीईओ पुष्पेंद्र कुमार को सीतापुर के सिधौली ब्लॉक में बेहतर काम करने को लेकर दिया गया था.


पैदल थाने ले जाने का वीडियो वायरल : विजिलेंस टीम ने बिधूना खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के बाद पैदल ही उसके दफ्तर से बिधूना कोतवाली लेकर पहुंची. जिसका वीडियो वहां के स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो शहर में चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते लेखपाल को विजिलेंस ने पकड़ा, जमीन मुआवजे की रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे थे

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर विजिलेंस का छापा, खंगाले दस्तावेज

औरैया में रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

औरैया : जिले के बिधूना में शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद टीम रिश्वतखोर बीईओ को कार्यालय से पैदल ही बिधूना कोतवाली लेकर पहुंची. यहां अधिकारी को अपने साथ कानपुर ले गई.

आरोपी बीईओ को कानपुर ले गई टीम : जानकारी के मुताबिक, बिधूना कस्बे के बस्ती निवासी शरद कुमार प्राथमिक विद्यालय कुर्सी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. शरद कुमार ने सेवानिवृत्त लेने के लिए विकल्प पत्र खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) पुष्पेंद्र कुमार जैन को दिया था. शरद कुमार ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व दिए गए आवेदन पर बीईओ की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. दो फरवरी काे बीईओ को मिला तो उन्होंने 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. इस पर उसने एसपी विजिलेंस कानपुर से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी विजिलेंस की ओर से टीम तैयार कर भेजी गई. जहां टीम ने शिक्षक के हाथों बीईओ को केमिकल लगे नोट दिलवा दिए. जैसे ही बीईओ ने रुपये लिए तभी विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर रुपये समेत आरोपी बीईओ को पकड़ लिया. टीम इसके बाद उन्हें कार्यालय से पैदल ही अपने साथ कोतवाली बिधूना लेकर पहुंची. जहां कागजी कार्रवाई के बाद विजिलेंस टीम आरोपी बीईओ को अपने साथ कानपुर ले गई. आरोपी बीईओ इससे पहले सीतापुर में तैनात थे. जहां से वह 10 जुलाई 2023 को स्थानांतरण पर औरैया आए थे और पिछले सात माह से बिधूना बीईओ के पद पर तैनात थे.

दोनों शिक्षकों ने की मारपीट : बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि अमान्य संगठन के दो शिक्षक पहले फाइल में रुपये रखकर आए थे. इस दौरान दोनों शिक्षकों ने मारपीट की और बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले ही सीसीटीवी के तार काट दिए. इसके बाद विजिलेंस के अधिकारियों को बुलाकर पकड़वा दिया.

राष्ट्रीय पुरस्कार से किए गए थे सम्मानित : बीईओ पुष्पेंद्र कुमार को सात दिसंबर 2023 को दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया था. यह सम्मान बीईओ पुष्पेंद्र कुमार को सीतापुर के सिधौली ब्लॉक में बेहतर काम करने को लेकर दिया गया था.


पैदल थाने ले जाने का वीडियो वायरल : विजिलेंस टीम ने बिधूना खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के बाद पैदल ही उसके दफ्तर से बिधूना कोतवाली लेकर पहुंची. जिसका वीडियो वहां के स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो शहर में चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते लेखपाल को विजिलेंस ने पकड़ा, जमीन मुआवजे की रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे थे

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर विजिलेंस का छापा, खंगाले दस्तावेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.