ETV Bharat / state

विदिशा सूर्य मंदिर विवाद: ASI की तालाबंदी का विरोध, नागपंचमी की पूजा पर सस्पेंस, जानिए-क्या कहते हैं इतिहासकार - VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR - VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR

विदिशा के विजय मंदिर जिसे सूर्य मंदिर भी कहा जाता है, का विवाद गहरा गया है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया द्वारा इसे मस्जिद बताने का तीख विरोध शुरू हो गया है. वहीं, स्थानीय विधायक मुकेश टंडन ने साफ किया है कि वहां पर नागपंचमी की पूजा होगी. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि जो परंपरा पहले से चली आ रही है, उसका निर्वहन किया जाएगा.

VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR
विदिशा सूर्य मंदिर विवाद, एएसआई की तालाबंदी का विरोध (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 5:26 PM IST

विदिशा। विजय (सूर्य) मंदिर को हाल ही में आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया (ASI) ने मस्जिद बताया है. एएसआई के इस कदम का हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. विजय मंदिर मुक्ति सेवा समिति के सदस्यों ने भाजपा विधायक मुकेश टंडन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को इस बारे में ज्ञापन सौंपा. इसमें एएसआई द्वारा मंदिर को मस्जिद बताए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. विधायक मुकेश टंडन का कहना है कि हिंदू मुस्लिम का विवाद किसी भी सूरत में यहां नहीं है.

विधायक ने की विदिशा के सूर्य मंदिर का ताला खोलने की मांग (ETV BHARAT)
VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR
बीजामंडल का ये है इतिहास (ETV BHARAT)
VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR
सूर्या मंदिर के अंदर का दृश्य (ETV BHARAT)

विधायक ने की ताला खोलने की मांग

विधायक ने मांग की है कि एएसआई द्वारा जो ताला लगाया गया है, उसे खोल देना चाहिए. उन्होंने विजय मंदिर का दोबारा सर्वे करने की भी मांग भी उठाई. राम मंदिर, ज्ञानवापी और अन्य जगहों का उदाहरण देते हुए हिंदू संगठनों ने यहां दोबारा सर्वे कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने की मांग की है. विधायक मुकेश टटंडन का कहना है "यहां हिंदू व मुस्लिम के बीच विवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था. मुस्लिम समाज भी एएसआई के फैसले को लेकर हिंदुओं के समर्थन में हैं."

इतिहासकार गोविंद देवलिया (ETV BHARAT)
VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR
इतिहासकार गोविंद देवलिया ने बीजा मंडल की तस्वीरें पेश की (ETV BHARAT)
VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR
बीजामंजल में रखी मूर्ति (ETV BHARAT)

ALSO READ:

ASI रिपोर्ट ने बताया कहां है बीजामंडल मस्जिद, विदिशा प्राचीन सूर्य मंदिर में नाग पंचमी पूजा पर सस्पेंस

धार भोजशाला मामले की सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, अब दोनों पक्षों की ये है रणनीति

कलेक्टर बोले- पहले जैसी परंपरा का निर्वहन होगा

वहीं, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का कहना है "एएसआई के दस्तावेजों में मस्जिद लिखा हुआ है. नागपंचमी पर होने वाली पूजा व परंपरा जैसी पहले से चली आ रही है, उसका निर्वहन किया जाएगा. जहां तक एएसआई की कार्रवाई की बात है तो इसके लिए संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है." बता दें कि हिंदू संगठनों द्वारा लगातार एएसआई के कदम का विरोध किया जा रहा है. वहीं, इतिहासकार गोविंद देवलिया ने बीजा मंडल (विजय मंदिर) में देवी-देवताओं के मंदिर के साथ वीडियो में दिखाते हुए बताया पूरा इतिहास ही सामने रख दिया.

विदिशा। विजय (सूर्य) मंदिर को हाल ही में आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया (ASI) ने मस्जिद बताया है. एएसआई के इस कदम का हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. विजय मंदिर मुक्ति सेवा समिति के सदस्यों ने भाजपा विधायक मुकेश टंडन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को इस बारे में ज्ञापन सौंपा. इसमें एएसआई द्वारा मंदिर को मस्जिद बताए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. विधायक मुकेश टंडन का कहना है कि हिंदू मुस्लिम का विवाद किसी भी सूरत में यहां नहीं है.

विधायक ने की विदिशा के सूर्य मंदिर का ताला खोलने की मांग (ETV BHARAT)
VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR
बीजामंडल का ये है इतिहास (ETV BHARAT)
VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR
सूर्या मंदिर के अंदर का दृश्य (ETV BHARAT)

विधायक ने की ताला खोलने की मांग

विधायक ने मांग की है कि एएसआई द्वारा जो ताला लगाया गया है, उसे खोल देना चाहिए. उन्होंने विजय मंदिर का दोबारा सर्वे करने की भी मांग भी उठाई. राम मंदिर, ज्ञानवापी और अन्य जगहों का उदाहरण देते हुए हिंदू संगठनों ने यहां दोबारा सर्वे कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने की मांग की है. विधायक मुकेश टटंडन का कहना है "यहां हिंदू व मुस्लिम के बीच विवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था. मुस्लिम समाज भी एएसआई के फैसले को लेकर हिंदुओं के समर्थन में हैं."

इतिहासकार गोविंद देवलिया (ETV BHARAT)
VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR
इतिहासकार गोविंद देवलिया ने बीजा मंडल की तस्वीरें पेश की (ETV BHARAT)
VIDISHA VIJAY SURYA MANDIR
बीजामंजल में रखी मूर्ति (ETV BHARAT)

ALSO READ:

ASI रिपोर्ट ने बताया कहां है बीजामंडल मस्जिद, विदिशा प्राचीन सूर्य मंदिर में नाग पंचमी पूजा पर सस्पेंस

धार भोजशाला मामले की सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, अब दोनों पक्षों की ये है रणनीति

कलेक्टर बोले- पहले जैसी परंपरा का निर्वहन होगा

वहीं, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का कहना है "एएसआई के दस्तावेजों में मस्जिद लिखा हुआ है. नागपंचमी पर होने वाली पूजा व परंपरा जैसी पहले से चली आ रही है, उसका निर्वहन किया जाएगा. जहां तक एएसआई की कार्रवाई की बात है तो इसके लिए संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है." बता दें कि हिंदू संगठनों द्वारा लगातार एएसआई के कदम का विरोध किया जा रहा है. वहीं, इतिहासकार गोविंद देवलिया ने बीजा मंडल (विजय मंदिर) में देवी-देवताओं के मंदिर के साथ वीडियो में दिखाते हुए बताया पूरा इतिहास ही सामने रख दिया.

Last Updated : Aug 8, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.