विदिशा: मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दशहरा के दिन देर रात पत्नी के साथ अचानक विदिशा में दुर्गा उत्सव चल समारोह में शामिल हुए. इस दौरान शिवराज ने सभी लोगों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.
आधी रात लोगों के बीच पहुंचे शिवराज सिंह
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''देवी मां से यही प्रार्थना है कि सुख समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि आपकी जिंदगी में आए. मैया ऐसी कृपा करें आपके पांव में कभी कांटा भी ना लगे. मैं दिल्ली भले ही चला गया हूं, लेकिन दिल में तो आपके ही रहता हूं और आप भी मेरे दिल में बसते हैं. आधी रात के बाद भी मैं आपके बीच चला आया. दशहरे का संदेश अधर्म पर धर्म की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय है. मुकेश (विदिशा विधायक) कह रहे थे रावण को तो जला दिया, लेकिन याद रखना रावण ही बुरा ही रावण है, अर्थात अधर्म ही रावण है.''
लोगों से की महिलाओं का सम्मान करने की अपील
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''भगवान राम का मतलब है अच्छाई, भगवान राम का मतलब है धर्म और इसलिए अगर रावण बुराई के रूप में कहीं अपने अंदर बैठा हो तो उसे भी आज मार डालो. दूसरों को फंसाना दूसरों को कष्ट देना यह भी रावण के रूप में ही है और इसलिए बुराई रूपी रावण को मार दो और भगवान राम की अच्छाई को अपना लो. राम हम सब में हैं. हम हर एक मां, बहन और बेटी का सम्मान करें. देवी मां ने दुर्गा सप्तशती में कहा है कि हर स्त्री, हर बेटी देवी की मूर्ति है. हर बेटी में देवी है, जिससे हम उनका सम्मान जरूर करें और याद रखना जिसने बहन बेटी का अपमान किया, उसका नाश सुनिश्चित है.''
ये भी पढ़ें: शहरों से ज्यादा चकाचक गांव, शिवराज ने बिछाया ऐसा जाल कि भरी मध्य प्रदेश की झोली मामा शिवराज ने लाड़ली बहनों से किया बड़ा वादा, किसान भाईयों के लिए भी खोल दी तिजोरी |
लोगों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे कहा कि ''रावण ने सीता माता का अपमान किया था तो रावण का वंश नहीं बचा था. दुशासन ने भी द्रौपदी का अपमान किया तो उनके पूरे वंश का नाश हो गया. इसलिए बहन बेटी का सम्मान जरूर करना और अपने अंदर कोई बुराई है तो मार दो. जीत अच्छाई की होती है, देर भले ही लग जाए. भगवान राम तो सबको प्यार करते हैं. वानर, भालू सब को प्यार करते हैं. उनकी तो सेना ही वानर, भालू की है. इसका मतलब है सबको वह प्यार करते थे. प्रेम ही ईश्वर है, प्रेम ही भगवान है. आप सभी को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.''