ETV Bharat / state

बस हादसे में बाल-बाल बचे लोग, लेकिन पिकअप ने ले लिये प्राण, बाराती दो बार हादसे का शिकार - vidisha road accident - VIDISHA ROAD ACCIDENT

विदिशा के ग्यारसपुर नेशनल हाईवे 146 पर तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में एक बाराती की मौत हो गई. इससे पहले भी बारातियों के साथ बस में हादसा हो गया था.

pickup and truck collide
खड़े ट्रक में घुसा पिकअप वाहन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 12:10 PM IST

विदिशा: मध्य प्रदेश में एक बारात दो बार हादसे का शिकार हो गई. विदिशा जिले के ग्यारसपुर से बारात सीधी जिले के चुरहट गई थी. वहीं से लौटते वक्त मैहर जिले में बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद सभी बारातियों ने किराये का पिकअप वाहन किया. लेकिन यह वाहन ग्यारसपुर नेशनल हाईवे 146 पर खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे.

बारात लेकर लौट रहे बारातियों के साथ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दूल्हे के परिजन ने बताया कि 14 जुलाई को सीधी जिले के चुरहट बारात लेकर गए हुए थे. 16 जुलाई को बाराती बस से बारात लेकर वापस अपने गांव की ओर आ रहे थे. मैहर के पास मेनरोड पर बस हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही कि बारातियों को मामूली चोटें ही आई. लेकिन बस क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद लोग किराये की पिकअप वाहन करके अपने गांव के लिए रवाना हुए. बारात ग्यारसपुर नेशनल हाईवे 146 पर पहुंची ही थी कि सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि करीब 14 लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read:

अनूपपुर में ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने 12 घंटे तक किया चक्काजाम - Anuppur road accident

जबलपुर-रायपुर NH पर भिड़े दो ट्रक, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, खुशियों में शरीक होने गए थे बेटी की ससुराल

ट्रक ने महिला को कुचला
मंडला के अन्जनिया चौराहे के पास मंगलवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी महिला को रोंद दिया. बताया जा रहा कि महिला स्कूटी पर सवार किसी व्यक्ति के साथ खड़े थी. लेकिन स्कूटी में बैठती उससे पहले ही ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. ट्रक के ड्राइवर ने माहौल को बिगड़ता देख खुद को अन्जनिया थाने के हवाले कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस और राजस्व की टीम के सामने ही ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई. मौके पर एडीएम, एएसपी और समस्त आला अधिकारी मौजूद रहे.

विदिशा: मध्य प्रदेश में एक बारात दो बार हादसे का शिकार हो गई. विदिशा जिले के ग्यारसपुर से बारात सीधी जिले के चुरहट गई थी. वहीं से लौटते वक्त मैहर जिले में बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद सभी बारातियों ने किराये का पिकअप वाहन किया. लेकिन यह वाहन ग्यारसपुर नेशनल हाईवे 146 पर खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे.

बारात लेकर लौट रहे बारातियों के साथ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दूल्हे के परिजन ने बताया कि 14 जुलाई को सीधी जिले के चुरहट बारात लेकर गए हुए थे. 16 जुलाई को बाराती बस से बारात लेकर वापस अपने गांव की ओर आ रहे थे. मैहर के पास मेनरोड पर बस हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही कि बारातियों को मामूली चोटें ही आई. लेकिन बस क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद लोग किराये की पिकअप वाहन करके अपने गांव के लिए रवाना हुए. बारात ग्यारसपुर नेशनल हाईवे 146 पर पहुंची ही थी कि सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि करीब 14 लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read:

अनूपपुर में ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने 12 घंटे तक किया चक्काजाम - Anuppur road accident

जबलपुर-रायपुर NH पर भिड़े दो ट्रक, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, खुशियों में शरीक होने गए थे बेटी की ससुराल

ट्रक ने महिला को कुचला
मंडला के अन्जनिया चौराहे के पास मंगलवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी महिला को रोंद दिया. बताया जा रहा कि महिला स्कूटी पर सवार किसी व्यक्ति के साथ खड़े थी. लेकिन स्कूटी में बैठती उससे पहले ही ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. ट्रक के ड्राइवर ने माहौल को बिगड़ता देख खुद को अन्जनिया थाने के हवाले कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस और राजस्व की टीम के सामने ही ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई. मौके पर एडीएम, एएसपी और समस्त आला अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.