ETV Bharat / state

विदिशा में पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्टरी में भीषण आग, जहरीले धुएं के गुबार से अफरातफरी - Vidisha Massive fire incident

विदिशा के इंडस्ट्रीयल एरिया में पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. विदिशा के साथ ही आसपास के शहरों की फायर ब्रिगेड की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Vidisha Fire
विदिशा के इंडस्ट्रीयल एरिया फैक्ट्री में भीषण आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 2:53 PM IST

Vidisha Pesticide Factory Fire: बुधवार सुबह लगभग 7 बजे शहर के पीतलमील क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से अफरातफरी मच गई. पूर्व विधायक शशांक भार्गव की कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में आग की घटना हुई. सुबह आसपास के फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने जब धुएं का गुबार देखा तो आग लगने का पता चला. देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि शहर के किसी भी हिस्से से धुएं का गुबार देखा जा सकता था.

विदिशा में पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्टरी में भीषण आग (ETV BHARAT)

फैक्ट्रियों में रखे केमिकल्स के ड्रम बाहर निकाले

आग बढ़ते देखकर आसपास फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों एवं क्षेत्र के रहवासियों ने फैक्ट्री में रखे केमिकल्स के ड्रमों कोबाहर निकाला. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. यदि इन ड्रमों तक आग पहुंच जाती तो हजारों लीटर ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होकर आसपास की कई फैक्ट्रियां इसकी चपेट में आ सकती थीं. घटनास्थल पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, एसपी दीपक शुक्ला, एडिशनल एसपी डॉ.प्रशांत चौबे सहित राजस्व विभाग, नगर पालिका, बिजली कंपनी, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड की टीमें मौजूद रहीं.

Vidisha Massive fire incident
फैक्ट्रियों में रखे केमिकल्स के ड्रम बाहर निकाले (ETV BHARAT)
Vidisha Massive fire incident
जहरीले धुएं के गुबार से अफरातफरी (ETV BHARAT)

ALSO READ:

धार के पीथमपुर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उठे धुएं के गुबार, आग बुझाने रेत का इस्तेमाल

जिस बिल्डिंग में बैठते हैं मध्यप्रदेश के CM और मंत्री, उसी में AC ब्लास्ट से लगी आग मची अफरातफरी

आसपास के शहरों से बुलाने पड़े दमकल वाहन

आग बुझाने के लिए भोपाल, रायसेन, सांची एवं शमशाबाद की फायर बिग्रेड के अलावा विदिशा की सभी फायर बिग्रेड लगातार फोम फायर एवं पानी से आग बुझाने जुटी रहीं. कुछ ट्रॉली रेत का भी उपयोग आग बुझाने के लिए किया गया. ये फैक्ट्री पूर्व विधायक शशांक भार्गव की है. फिलहाल शशांक दिल्ली में हैं. शशांक की पत्नी पूनम भार्गव और पुत्र शुयष भार्गव मौके पर मौजूद रहे. एडिशनल एसपी डॉ. प्रशांत चौबे का कहना है "आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है. आग पूरी तरह शांत हो चुकी है. अभी नुकसान का आकलन नहीं हुआ."

Vidisha Pesticide Factory Fire: बुधवार सुबह लगभग 7 बजे शहर के पीतलमील क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से अफरातफरी मच गई. पूर्व विधायक शशांक भार्गव की कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में आग की घटना हुई. सुबह आसपास के फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने जब धुएं का गुबार देखा तो आग लगने का पता चला. देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि शहर के किसी भी हिस्से से धुएं का गुबार देखा जा सकता था.

विदिशा में पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्टरी में भीषण आग (ETV BHARAT)

फैक्ट्रियों में रखे केमिकल्स के ड्रम बाहर निकाले

आग बढ़ते देखकर आसपास फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों एवं क्षेत्र के रहवासियों ने फैक्ट्री में रखे केमिकल्स के ड्रमों कोबाहर निकाला. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. यदि इन ड्रमों तक आग पहुंच जाती तो हजारों लीटर ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होकर आसपास की कई फैक्ट्रियां इसकी चपेट में आ सकती थीं. घटनास्थल पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, एसपी दीपक शुक्ला, एडिशनल एसपी डॉ.प्रशांत चौबे सहित राजस्व विभाग, नगर पालिका, बिजली कंपनी, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड की टीमें मौजूद रहीं.

Vidisha Massive fire incident
फैक्ट्रियों में रखे केमिकल्स के ड्रम बाहर निकाले (ETV BHARAT)
Vidisha Massive fire incident
जहरीले धुएं के गुबार से अफरातफरी (ETV BHARAT)

ALSO READ:

धार के पीथमपुर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उठे धुएं के गुबार, आग बुझाने रेत का इस्तेमाल

जिस बिल्डिंग में बैठते हैं मध्यप्रदेश के CM और मंत्री, उसी में AC ब्लास्ट से लगी आग मची अफरातफरी

आसपास के शहरों से बुलाने पड़े दमकल वाहन

आग बुझाने के लिए भोपाल, रायसेन, सांची एवं शमशाबाद की फायर बिग्रेड के अलावा विदिशा की सभी फायर बिग्रेड लगातार फोम फायर एवं पानी से आग बुझाने जुटी रहीं. कुछ ट्रॉली रेत का भी उपयोग आग बुझाने के लिए किया गया. ये फैक्ट्री पूर्व विधायक शशांक भार्गव की है. फिलहाल शशांक दिल्ली में हैं. शशांक की पत्नी पूनम भार्गव और पुत्र शुयष भार्गव मौके पर मौजूद रहे. एडिशनल एसपी डॉ. प्रशांत चौबे का कहना है "आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है. आग पूरी तरह शांत हो चुकी है. अभी नुकसान का आकलन नहीं हुआ."

Last Updated : Jun 12, 2024, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.