ETV Bharat / state

घर पर कब्जा जमाए बैठा तेंदुआ बना गीदड, सांप पकड़ने वाले ने खींचकर निकाला बाहर और कसी नकेल - Vidisha lateri village leopard - VIDISHA LATERI VILLAGE LEOPARD

विदिशा जिले के लटेरी के पास एक गांव में एक घर में तेंदुआ घुस गया. सर्पमित्र परवेज ने जान पर खेल कर 4 घंटे में तेंदुए का रेस्क्यू किया. बाद में पुलिस व वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची.

Vidisha lateri village leopard
सर्पमित्र ने जान पर खेलकर किया रेस्क्यू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 4:04 PM IST

Updated : May 9, 2024, 5:16 PM IST

विदिशा जिले के एक घर में तेंदुए घुसने से दहशत (ETV BHARAT)

विदिशा। विदिशा के सिरोंज लटेरी क्षेत्र के मेमनपुर गांव में एक ग्रामीण के मकान में तेंदुआ घुस गया. इससे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई. लटेरी सिरोंज सहित भोपाल की वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने की कड़ी कोशिश की लेकिन रेस्क्यू नहीं हो सका. इसके बाद ग्रामीणों ने सिरोंज से सर्पमित्र परवेज को बुलाया. परवेज ने लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों की मदद से तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

रेस्क्यू के दौरान घायल हो गया सर्पमित्र

रेस्क्यू के दौरान परवेज चोटिल भी हो गए. वहीं रेस्क्यू के बाद तेंदुए को भोपाल वन विहार भेजा गया. बता दें कि सर्पमित्र परवेज बीते 25 साल से क्षेत्र में जहरीले जीव जंतु व जंगली जानवरों को रेस्क्यू करने का काम अपनी जान पर खेल कर रहे हैं. परवेज ने बताया "उन्हें ये काम करने पर प्रशासन से कोई मदद या योगदान प्राप्त नहीं हो रहा है. वह एक गरीब परिवार से आते हैं. वह अपनी जान पर खेल कर इस तरह के कार्य करते आ रहे हैं." सर्प मित्र परवेज ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

देवास में नदी के किनारे दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने मस्ती करते हुए बनाए वीडियो और ली सेल्फी

रतलाम के लोगों को दहशत से मिली राहत, वन विभाग ने कुएं में पिंजरा डालकर किया कैद

परवेज ने की सरकार से रोजगार दिलाने की मांग

परवेज ने मीडिया को बताया "उसके पास कोई रोजगार नहीं है. जीवनयापन के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर सरकार से कोई मदद हो जाए तो उनके बच्चों की पढ़ाई से होने लगे. अभी वह किसी प्रकार से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. अगर जिला प्रशासन से कोई मदद मिल जाए तो वह कोई राजगार शुरू करें. अभी बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. लेकिन बेरोजगारी के कारण परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है."

विदिशा जिले के एक घर में तेंदुए घुसने से दहशत (ETV BHARAT)

विदिशा। विदिशा के सिरोंज लटेरी क्षेत्र के मेमनपुर गांव में एक ग्रामीण के मकान में तेंदुआ घुस गया. इससे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई. लटेरी सिरोंज सहित भोपाल की वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने की कड़ी कोशिश की लेकिन रेस्क्यू नहीं हो सका. इसके बाद ग्रामीणों ने सिरोंज से सर्पमित्र परवेज को बुलाया. परवेज ने लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों की मदद से तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

रेस्क्यू के दौरान घायल हो गया सर्पमित्र

रेस्क्यू के दौरान परवेज चोटिल भी हो गए. वहीं रेस्क्यू के बाद तेंदुए को भोपाल वन विहार भेजा गया. बता दें कि सर्पमित्र परवेज बीते 25 साल से क्षेत्र में जहरीले जीव जंतु व जंगली जानवरों को रेस्क्यू करने का काम अपनी जान पर खेल कर रहे हैं. परवेज ने बताया "उन्हें ये काम करने पर प्रशासन से कोई मदद या योगदान प्राप्त नहीं हो रहा है. वह एक गरीब परिवार से आते हैं. वह अपनी जान पर खेल कर इस तरह के कार्य करते आ रहे हैं." सर्प मित्र परवेज ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

देवास में नदी के किनारे दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने मस्ती करते हुए बनाए वीडियो और ली सेल्फी

रतलाम के लोगों को दहशत से मिली राहत, वन विभाग ने कुएं में पिंजरा डालकर किया कैद

परवेज ने की सरकार से रोजगार दिलाने की मांग

परवेज ने मीडिया को बताया "उसके पास कोई रोजगार नहीं है. जीवनयापन के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर सरकार से कोई मदद हो जाए तो उनके बच्चों की पढ़ाई से होने लगे. अभी वह किसी प्रकार से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. अगर जिला प्रशासन से कोई मदद मिल जाए तो वह कोई राजगार शुरू करें. अभी बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. लेकिन बेरोजगारी के कारण परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है."

Last Updated : May 9, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.