ETV Bharat / state

लटेरी के शासकीय अस्पताल में डॉक्टर की इस हरकत से मानवता हुई शर्मसार, वीडियो वायरल - vidisha govt hospital Negligence - VIDISHA GOVT HOSPITAL NEGLIGENCE

विदिशा के लटेरी के शासकीय अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मरीज दर्द से तड़प रहा है और डॉक्टर साहब मोबाइल में गेम खेलने में बिजी है. डॉक्टर की इस हरकत ने इंसानियत को शर्मसार किया है.

VIDISHA GOVT HOSPITAL NEGLIGENCE
शासकीय अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी के वक्त गेम खेलने में बिजी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 9:19 PM IST

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के लटेरी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. लटेरी के शासकीय अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान मोबाइल में गेम खेलते रहे. वहीं अस्पताल में एक मरीज तड़पता हुआ नजर आया. सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के वक्त डॉक्टर का मोबाइल में गेम खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविवार को लटेरी एसडीएम अनूभा जैन ने बीएमओ से जांच कराकर कार्रवाई कराने आश्वासन दिया है.

डॉक्टर की लापरवाही मरीज के जान पर बन आई (ETV Bharat)

एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही

जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे डॉक्टर का नाम सचिन अग्रवाल बताया जा रहा है. ड्यूटी के दौरान डॉक्टर मोबाइल में गेम खेल रहे थे और मरीज अस्पताल में अपनी बीमारी से तड़प रहा था. डॉक्टर की इस हरकत से परिजनों में आक्रोश है. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना लटेरी की सरकारी अस्पताल के सामने आई है. मरीज का तड़पते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रशासन अब इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

यहां पढ़ें...

छतरपुर अस्पताल की लापरवाही, डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अशोकनगर में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, डेडबॉडी लेकर कलेक्टर बंगले पर पहुंचे परिजन

इंदौर में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक की हुई हत्या

इंदौर के छत्रिपुरा थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि 4 से 5 आरोपियों ने शिवा पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वह जमीन पर गिर गया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे औस उसे गंभीर अवस्था में लेकर अस्पताल आए. जहां उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. बता दें कि मृतक शिवा परिवार का इकलौता बेटा था. उसकी दो बहने हैं और उसके पिता ढोलक बजाने का काम करते हैं.

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के लटेरी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. लटेरी के शासकीय अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान मोबाइल में गेम खेलते रहे. वहीं अस्पताल में एक मरीज तड़पता हुआ नजर आया. सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के वक्त डॉक्टर का मोबाइल में गेम खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविवार को लटेरी एसडीएम अनूभा जैन ने बीएमओ से जांच कराकर कार्रवाई कराने आश्वासन दिया है.

डॉक्टर की लापरवाही मरीज के जान पर बन आई (ETV Bharat)

एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही

जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे डॉक्टर का नाम सचिन अग्रवाल बताया जा रहा है. ड्यूटी के दौरान डॉक्टर मोबाइल में गेम खेल रहे थे और मरीज अस्पताल में अपनी बीमारी से तड़प रहा था. डॉक्टर की इस हरकत से परिजनों में आक्रोश है. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना लटेरी की सरकारी अस्पताल के सामने आई है. मरीज का तड़पते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रशासन अब इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

यहां पढ़ें...

छतरपुर अस्पताल की लापरवाही, डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अशोकनगर में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, डेडबॉडी लेकर कलेक्टर बंगले पर पहुंचे परिजन

इंदौर में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक की हुई हत्या

इंदौर के छत्रिपुरा थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि 4 से 5 आरोपियों ने शिवा पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वह जमीन पर गिर गया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे औस उसे गंभीर अवस्था में लेकर अस्पताल आए. जहां उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. बता दें कि मृतक शिवा परिवार का इकलौता बेटा था. उसकी दो बहने हैं और उसके पिता ढोलक बजाने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.