ETV Bharat / state

जिस पानी से आती है दुर्गंध और पल रहीं मछलियां, वही गंदा पानी पीने को मजबूर, नर्क जैसा जीवन जी रहे इस गांव के लोग - People drinking foul smelling water - PEOPLE DRINKING FOUL SMELLING WATER

ग्राम पंचायत दाऊद बासौदा के अंतर्गत आने वाली मालूद बस्ती के लोग इतना गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे दुर्गंध आती है. महिलाएं जिस तालाब से भोजन व पीने के लिए पानी भर कर लाती हैं वहां मछलियां पलती हैं और कपड़े तक धुलते हैं.

People drinking foul smelling water
नर्क जैसा जीवन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 3:39 PM IST

Updated : May 16, 2024, 3:51 PM IST

विदिशा/गंजबासौदा. शासन प्रशासन द्वारा जहां एक ओर नल जल और घर-घर जल योजना चलाई जा रही है तो दूसरी ओर सैकड़ों ऐसे गांव हैं जो पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. ग्राम पंचायत दाऊद बासौदा के मालूद गांव के आदिवासी तो दुर्गंध मारते पानी को पीने मजबूर हैं. बस्ती के लोग जिस एक तालाब से पानी लाते हैं, वह पानी रुका हुआ है. तालाब मछली पालन की वजह से दुर्गंध मारता है और तो और लोग इसका उपयोग नहाने और कपड़े धोने में भी करते हैं. इस गंदे पानी को पीने से लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं, पर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक किसी को इनकी सुध नहीं है.

गंदा पानी पीने से गंभीर बीमारियों का खतरा

परेशान ग्रामीणों ने सरपंच सचिव से लेकर विधायक और प्रशासन के कई अधिकारियों से गांव में ट्यूबवेल या हेड पंप लगाने की गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई आज तक पूरी नहीं हुई है और यही वजह है कि ग्रामीण गंदा पानी पी रहे हैं. सुरेशबाई आदिवासी ने बताया कि कई बार तो पानी में मृत जानवर भी डूबे रहते हैं और कई बार लोग शौच के लिए भी यहां आ जाते हैं. ऐसा पानी पीने से गंभीर बीमारियां भी फैल रही हैं.

People drinking foul smelling water
रोज तालाब से पानी लेकर आती हैं महिलाएं. (ETV BHARAT)

वोट हम भी डालते हैं, तो सुविधाएं क्यों नहीं? : ग्रामीण

भुवन आदिवासी बताते हैं कि सरपंच ने बस्ती में हैंड पंप लगाने का आश्वासन दिया था लेकिन आजतक गांव में हैंडपंप नहीं लगा. गांव के सभी लोग वोट डालते हैं लेकिन इन्हें सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता. गर्मी के दिनों में इनके प्यासे कंठ गंदे पानी से प्यास बुझा रहे हैं और सरकार के बड़े-बड़े वादे खोखले साबित हो रहे हैं.

Read more -

विदिशा में पानी की टंकी खस्ताहाल, 24 घंटे पानी लीकेज, नीचे कई परिवार दहशत के साये में

गंजबासौदा एसडीएम, विजय राय ने इस क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को लेकर कहा, '' पेयजल को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. पेयजल समस्या से जूझ रहे कई गांव हम लोगों ने सिलेक्ट किए हैं, वहां क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है उसका रोड मैप दो दिन में बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ''

विदिशा/गंजबासौदा. शासन प्रशासन द्वारा जहां एक ओर नल जल और घर-घर जल योजना चलाई जा रही है तो दूसरी ओर सैकड़ों ऐसे गांव हैं जो पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. ग्राम पंचायत दाऊद बासौदा के मालूद गांव के आदिवासी तो दुर्गंध मारते पानी को पीने मजबूर हैं. बस्ती के लोग जिस एक तालाब से पानी लाते हैं, वह पानी रुका हुआ है. तालाब मछली पालन की वजह से दुर्गंध मारता है और तो और लोग इसका उपयोग नहाने और कपड़े धोने में भी करते हैं. इस गंदे पानी को पीने से लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं, पर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक किसी को इनकी सुध नहीं है.

गंदा पानी पीने से गंभीर बीमारियों का खतरा

परेशान ग्रामीणों ने सरपंच सचिव से लेकर विधायक और प्रशासन के कई अधिकारियों से गांव में ट्यूबवेल या हेड पंप लगाने की गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई आज तक पूरी नहीं हुई है और यही वजह है कि ग्रामीण गंदा पानी पी रहे हैं. सुरेशबाई आदिवासी ने बताया कि कई बार तो पानी में मृत जानवर भी डूबे रहते हैं और कई बार लोग शौच के लिए भी यहां आ जाते हैं. ऐसा पानी पीने से गंभीर बीमारियां भी फैल रही हैं.

People drinking foul smelling water
रोज तालाब से पानी लेकर आती हैं महिलाएं. (ETV BHARAT)

वोट हम भी डालते हैं, तो सुविधाएं क्यों नहीं? : ग्रामीण

भुवन आदिवासी बताते हैं कि सरपंच ने बस्ती में हैंड पंप लगाने का आश्वासन दिया था लेकिन आजतक गांव में हैंडपंप नहीं लगा. गांव के सभी लोग वोट डालते हैं लेकिन इन्हें सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता. गर्मी के दिनों में इनके प्यासे कंठ गंदे पानी से प्यास बुझा रहे हैं और सरकार के बड़े-बड़े वादे खोखले साबित हो रहे हैं.

Read more -

विदिशा में पानी की टंकी खस्ताहाल, 24 घंटे पानी लीकेज, नीचे कई परिवार दहशत के साये में

गंजबासौदा एसडीएम, विजय राय ने इस क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को लेकर कहा, '' पेयजल को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. पेयजल समस्या से जूझ रहे कई गांव हम लोगों ने सिलेक्ट किए हैं, वहां क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है उसका रोड मैप दो दिन में बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ''

Last Updated : May 16, 2024, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.