ETV Bharat / state

गंजबासौदा में आगे जा रहे कंटेनर में जा घुसी यात्री बस, चीख-पुकार के बीच रेस्क्यू - GANJBASODA ROAD ACCIDENT

विदिशा जिले के गंजबासौदा में बस अनियंत्रित होकर कंटेनर पीछे जा टकराई. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं.

Ganjbasoda road accident
बस अनियंत्रित होकर कंटेनर पीछे जा टकराई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 2:56 PM IST

विदिशा। विदिशा जिले के गंजबासौदा से 10 किलोमीटर दूर अंबा नगर चौराहे के पास मालवा बस अनियंत्रित होकर कंटेनर से भिड़ गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है. घायलों को 108 एंबुलेंस से शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय भेजा गया, जहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज विदिशा के लिए रेफर किया गया है.

पुलिस और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

शनिवार सुबह अंबा नगर चौराहे पर हुए बस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई. ग्रामीणों के साथ पुलिस ने बस यात्रियों का रेस्क्यू किया. घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस से राजीव गांधी अस्पताल भेजा गया. यहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. यात्रियों को पैर, नाक, हाथ व सिर में चोटें आई हैं. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें विदिशा जिला अस्पताल के लिए भेजा गया.

बीएमओ प्रमोद तिवारी (ETV BHARAT)

ALSO READ :

बड़वानी में भीषण सड़क हादसा, सड़क पर जा रहा ट्रक 4 लोगों पर पलटा, सभी की मौत

उज्जैन-नागदा स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, इनोवा के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की मौत

हादसे में ये यात्री हुए घायल, दो विदिशा रेफर

बस हादसे में घायलों के नाम इस प्रकार हैं- जगदीश सेन, बिमला सेन, रामदयाल, रामप्यारी, राजेश, हर्षित सेन आदि. घायलों में कुछ लोग मजदूरी करने के लिए तो कुछ लोग दीपावली त्योहार मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे. हादसे के बाद बस के ड्राइवर व कंडक्टर फरार हो गए. वहीं, बीएमओ प्रमोद तिवारी ने बताया "दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें विदिशा जिला अस्पताल भेजा गया है. सभी घायल आसपास के ही रहने वाले हैं." वहीं, जैसे ही घायलों के परिजनों को हादसे की खबर लगी तो वे गंजबासौदा पहुंचे.

विदिशा। विदिशा जिले के गंजबासौदा से 10 किलोमीटर दूर अंबा नगर चौराहे के पास मालवा बस अनियंत्रित होकर कंटेनर से भिड़ गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है. घायलों को 108 एंबुलेंस से शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय भेजा गया, जहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज विदिशा के लिए रेफर किया गया है.

पुलिस और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

शनिवार सुबह अंबा नगर चौराहे पर हुए बस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई. ग्रामीणों के साथ पुलिस ने बस यात्रियों का रेस्क्यू किया. घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस से राजीव गांधी अस्पताल भेजा गया. यहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. यात्रियों को पैर, नाक, हाथ व सिर में चोटें आई हैं. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें विदिशा जिला अस्पताल के लिए भेजा गया.

बीएमओ प्रमोद तिवारी (ETV BHARAT)

ALSO READ :

बड़वानी में भीषण सड़क हादसा, सड़क पर जा रहा ट्रक 4 लोगों पर पलटा, सभी की मौत

उज्जैन-नागदा स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, इनोवा के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की मौत

हादसे में ये यात्री हुए घायल, दो विदिशा रेफर

बस हादसे में घायलों के नाम इस प्रकार हैं- जगदीश सेन, बिमला सेन, रामदयाल, रामप्यारी, राजेश, हर्षित सेन आदि. घायलों में कुछ लोग मजदूरी करने के लिए तो कुछ लोग दीपावली त्योहार मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे. हादसे के बाद बस के ड्राइवर व कंडक्टर फरार हो गए. वहीं, बीएमओ प्रमोद तिवारी ने बताया "दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें विदिशा जिला अस्पताल भेजा गया है. सभी घायल आसपास के ही रहने वाले हैं." वहीं, जैसे ही घायलों के परिजनों को हादसे की खबर लगी तो वे गंजबासौदा पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.