विदिशा। आज बुधवार सुबह विदिशा के पीतल मिल चौराहा स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की है. जो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. आग इतनी भयंकर है की उसका धुआं 8 से 10 किलोमीटर दूर तक से भी दिखाई दे रहा है. जानकारी मिलते ही कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला मौके पर पहुंचे. दमकलों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
फैक्ट्री की दीवार तोड़ केमिकल बाहर निकाला
आगजनी की घटना से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों में तीन बुलडोजरों की मदद से फैक्ट्री की बाउंड्री को तोड़ा, इसके बाद उसमें रखे केमिकल को बाहर निकल गया, ताकि आग और विकराल रूप न ले ले, और आग आसपास की फैक्ट्रियों और दुकानों तक न पहुंचे. जिले के एसपी ने बताया कि ''सुबह केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंच गए. अभी तक जनहानि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. आग किन कारण से लगी है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. साथ ही कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी लगाना संभव नहीं है.''
Also Read: |
भोपाल-मंडीदीप से पहुंची दमकल की गाड़िया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध ने बताया कि ''विदिशा के इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है. क्योंकि केमिकल में आग लगने के कारण आसानी से काबू पाना संभव नहीं है. विदिशा और आसपास की फायर ब्रिगेड को फोन लगा दिया गया है. इसके अलावा भोपाल और मंडीदीप से भी फायर ब्रिगेड आई है, जो लगातार आग बुझाने में लगी हुई है. साथ ही लोगों को आगाह किया गया है कि आसपास के क्षेत्र में ना आए. केमिकल की आग बहुत भयानक होती है किसी को बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकती है.''