ETV Bharat / state

विदिशा में दहशत फैला रहा था कुख्यात अपराधी, पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे - vidisha Criminal Jitendra arrest

विदिशा में दहशत फैलाकर लोगों को डराने धमकाने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने NSA के तहत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर बासौदा जेल भेज दिया है.

Criminal Jitendra Kushwaha arrested
विदिशा में दहशत फैलाने वाला जितेन्द्र कुशवाह गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 10:13 AM IST

विदिशा। जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले कुख्यात शराब तस्कर व आदतन आरोपी जितेन्द्र कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत यह कार्रवाई की है. आरोपी के खिलाफ कई थानों में गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं.

कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं. थाना प्रभारी आशुतोष सिंह द्वारा थाना नटेरन क्षेत्र के आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने गंज बासौदा निवासी आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह (उम्र 35 साल) को गिरफ्तार कर उप जेल बसौदा भेज दिया है. आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू के रिकॉर्ड का अवलोकन वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में किया गया.

कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज

आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह के खिलाफ थाना नटेरन, देहात वासोदा, बासौदा शहर, त्योंदा में कुल 30 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं 8 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं. आपराधिक प्रकरणों में चोरी, नकबजनी, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध हथियार रखना एवं उनका प्रयोगकरना, फायर आर्म्स (पिस्टल/कट्टा) चलाना, अडीबाजी, हत्या का प्रयास व अवैध शराब बेचना एवं बिकवाना शामिल हैं. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में जिला बदर एवं एनएसए की कार्यवाही पूर्व में भी हो चुकी है.

Also Read:

गुना में युवती के साथ बर्बरता, पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आंखों और शरीर पर डाला फेवीक्विक - Man Poured Feviquick On Girl Body

चाहिए था लड़का, हो गई लड़की, दादी मां ने 4 दिन के नवजात का अस्पताल में ही दम घोंट दिया - Gwalior Grandmother Murder Newborn

महज 10वीं पास 20 साल के युवक की जालसाजी का तरीका सुनकर पुलिस भी चकराई, मात्र 20 रुपये में दिए वोटर कार्ड - Fake Website Election Commission

चुनाव में अपराध की थी संभावना

लेकिन आरोपी के अपराधिक चरित्र में कोई सुधार न होकर निरन्तर गतिशीलता हो रही थी. आरोपी के डर एवं भय के कारण आम लोग शिकायत करने में डर रहे थे, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही थी, जो आमजन व समाज के लिये दुष्प्रभावी थी. लोकसभा चुनाव में आरोपी के द्वारा अवैध शराब की तस्करी व अन्य कोई गंभीर अपराध घटित करने की संभावना थी. जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने व आमजनों मे सुरक्षा का भाव रखने हेतु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

विदिशा। जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले कुख्यात शराब तस्कर व आदतन आरोपी जितेन्द्र कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत यह कार्रवाई की है. आरोपी के खिलाफ कई थानों में गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं.

कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं. थाना प्रभारी आशुतोष सिंह द्वारा थाना नटेरन क्षेत्र के आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने गंज बासौदा निवासी आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह (उम्र 35 साल) को गिरफ्तार कर उप जेल बसौदा भेज दिया है. आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू के रिकॉर्ड का अवलोकन वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में किया गया.

कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज

आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह के खिलाफ थाना नटेरन, देहात वासोदा, बासौदा शहर, त्योंदा में कुल 30 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं 8 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं. आपराधिक प्रकरणों में चोरी, नकबजनी, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध हथियार रखना एवं उनका प्रयोगकरना, फायर आर्म्स (पिस्टल/कट्टा) चलाना, अडीबाजी, हत्या का प्रयास व अवैध शराब बेचना एवं बिकवाना शामिल हैं. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में जिला बदर एवं एनएसए की कार्यवाही पूर्व में भी हो चुकी है.

Also Read:

गुना में युवती के साथ बर्बरता, पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आंखों और शरीर पर डाला फेवीक्विक - Man Poured Feviquick On Girl Body

चाहिए था लड़का, हो गई लड़की, दादी मां ने 4 दिन के नवजात का अस्पताल में ही दम घोंट दिया - Gwalior Grandmother Murder Newborn

महज 10वीं पास 20 साल के युवक की जालसाजी का तरीका सुनकर पुलिस भी चकराई, मात्र 20 रुपये में दिए वोटर कार्ड - Fake Website Election Commission

चुनाव में अपराध की थी संभावना

लेकिन आरोपी के अपराधिक चरित्र में कोई सुधार न होकर निरन्तर गतिशीलता हो रही थी. आरोपी के डर एवं भय के कारण आम लोग शिकायत करने में डर रहे थे, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही थी, जो आमजन व समाज के लिये दुष्प्रभावी थी. लोकसभा चुनाव में आरोपी के द्वारा अवैध शराब की तस्करी व अन्य कोई गंभीर अपराध घटित करने की संभावना थी. जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने व आमजनों मे सुरक्षा का भाव रखने हेतु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.