विदिशा। जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले कुख्यात शराब तस्कर व आदतन आरोपी जितेन्द्र कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत यह कार्रवाई की है. आरोपी के खिलाफ कई थानों में गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं.
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं. थाना प्रभारी आशुतोष सिंह द्वारा थाना नटेरन क्षेत्र के आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने गंज बासौदा निवासी आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह (उम्र 35 साल) को गिरफ्तार कर उप जेल बसौदा भेज दिया है. आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू के रिकॉर्ड का अवलोकन वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में किया गया.
कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज
आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह के खिलाफ थाना नटेरन, देहात वासोदा, बासौदा शहर, त्योंदा में कुल 30 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं 8 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं. आपराधिक प्रकरणों में चोरी, नकबजनी, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध हथियार रखना एवं उनका प्रयोगकरना, फायर आर्म्स (पिस्टल/कट्टा) चलाना, अडीबाजी, हत्या का प्रयास व अवैध शराब बेचना एवं बिकवाना शामिल हैं. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में जिला बदर एवं एनएसए की कार्यवाही पूर्व में भी हो चुकी है.
Also Read: |
चुनाव में अपराध की थी संभावना
लेकिन आरोपी के अपराधिक चरित्र में कोई सुधार न होकर निरन्तर गतिशीलता हो रही थी. आरोपी के डर एवं भय के कारण आम लोग शिकायत करने में डर रहे थे, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही थी, जो आमजन व समाज के लिये दुष्प्रभावी थी. लोकसभा चुनाव में आरोपी के द्वारा अवैध शराब की तस्करी व अन्य कोई गंभीर अपराध घटित करने की संभावना थी. जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने व आमजनों मे सुरक्षा का भाव रखने हेतु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.