विदिशा। शहर की सड़कों की हालत खस्ताहाल है. पूरे शहर की यही हालत है. राजनेता वादे करते हैं कि सड़क जल्द बनाई जाएगी. लेकिन शहर की ये सड़कें बनने का लोग कई सालों से इंतजार कर रहे हैं. आलम ये है कि इन सड़कों के गड्डों से कई लोग और खासकर स्कूली बच्चे हादसों का शिकार हो चुके हैं. नगरवासियों द्वारा कई आंदोलन किए गए. कई आवेदन दिए. उसके बाद भी प्रशासन कभी आचार संहिता का हवाला देता है तो कभी बजट का हवाला देता है. वहीं ठेकेदारी उनके पेमेंट ना होने की वजह से काम अधूरा छोड़ने का हवाला देते हैं. ये उस शहर की हालत है जहां से विदिशा से पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचे हैं.
बस स्टैंड की हालत 30 साल से जस की तस
बस स्टैंड पर काम करने वाले पप्पू कमानी ने बताया "यहां 30 साल हो गए हैं लगभग बस स्टैंड को बने हुए. जब से बस स्टैंड बना है एक भी बार सड़क नहीं डली. डामर तो एक भी बार नहीं हुआ. झाड़ू तक नहीं लगती. यहां के गड्ढे भी नहीं पूरे जा रहे हैं. बारिश के दौरान यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है." बस स्टैंड पर कामकाज करने वाले धर्मेंद्र का कहना है "इंडिया में पहला बस स्टैंड है जो ऐसी कीचड़ में है. यात्री परेशान हो रहे हैं कोई बोतल खरीद रहा है कोई गर्म पानी पी रहा है कोई हैंडपंप का पानी पी रहा है कोई कहीं जा रहा है. यात्री पूछ रहे हैं पानी कहां है तो बता रहे हैं मंडी में चले जाओ. दूरदराज जाना पड़ रहा है."
बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए पानी तक नहीं
बस मालिक श्याम मालवीय का कहना है "कम से कम 5 हजार लोग यहां से यात्रा करते हैं. पिछले वर्ष यहां ठंडे पानी की नगर पालिका ने प्याऊ चालू की थी पर इस साल नहीं की है. सड़क का सिर्फ इतना सा टुकड़ा बना है बाकी पूरा सामने कच्चा पड़ा हुआ है." सुरेंद्र ने बताया "यह जत्रपुर रोड है और रोड पूरा उखड़ा पड़ा हुआ है. मरघट से लेकर बरईपुरा तक रोड खराब है. पूरा खुदा पड़ा हुआ है. इन गड्ढों में लोग गिर रहे हैं." राजेश कुशवाह का कहना है "रोड की स्थिति खराब है. लगभग 2 साल हो गए हैं जब से रोड ऐसा ही पड़ा हुआ है."
ये खबरें भी पढ़ें... साहब! पक्की सड़क बनवा दो, आजादी के 7 दशक बाद भी नसीब नहीं रोड, प्रशासन ने नहीं सुनी गांव की गुहार |
नगरपालिका सीएमओ के तर्क हास्यास्पद
सड़कों की खराब हालत को लेकर नगर पालिका सीएमओ धीरज शर्मा का कहना है "जैसे ही चुनाव आचार संहिता हटेगी उसी के साथ ही हम अपने नियमित शुरू कर देंगे. सड़क निर्माण के जो भी काम बाकी है, पूरे किए जाएंगे. शहर की सड़कों में गड्ढे नहीं है, ये कुछ जगह के हालात हैं. उन जगहों के गड्ढे ठीक करा दिए जाएंगे.' खास बात ये है कि सीएमओ के मुताबिक शहर में गड्ढे ही नहीं हैं, जबकि विदिशा शहर से गेहूं खेड़ी गांव तक पूरा रोड उखड़ा पड़ा हुआ है.