रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा का चुनाव 13 नवंबर को होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. ऐसे में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसे लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी सोमवार को सिविल लाइन थाने में वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी. पार्टी का आरोप है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी इस तरह के वीडियो वायरल कर रही है.ऐसे में कांग्रेस पार्टी के जो भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
रायपुर दक्षिण चुनाव संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि रविवार रात को सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया गया है. उस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस पर एफआईआर होनी चाहिए. दोषी व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. पिछले विधानसभा चुनाव के समय धनतेरस के एक दिन पहले रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को लेकर भी एक वायरल वीडियो जारी किया गया था. ठीक उसी तरह की घटना की पुनरावृत्ति कांग्रेस के द्वारा फिर से की गई है.
इस वीडियो का जारी होना कांग्रेस के मीडिया सेल पदाधिकारी का कमेंट्स आना इस बात को सिद्ध करता है कि कांग्रेस की नीयत ठीक नहीं है. इसलिए हमने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जो भी दोषी व्यक्ति है, जिसने यह फेक वीडियो जारी किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. यह वीडियो पूरी तरह से फेक है. इसकी सत्यता की जांच करना पुलिस का काम है- शिवरतन शर्मा, चुनाव संयोजक रायपुर दक्षिण
विधानसभा हारने के बाद कांग्रेस को लगा सदमा : वहीं विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि "कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्वक चुनाव नहीं चाहती है. इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. दीपावली त्यौहार का सीजन है.कांग्रेस ये नहीं चाहती कि पर्व सद्भावपूर्वक मनाया जाए. छत्तीसगढ़ में जो भी घटनाएं हो रही है वह कांग्रेस से जुड़ी हुई क्यों दिखाई दे रही है. कांग्रेस पार्टी विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. लगभग साल भर पहले चुनाव हार गई है. उस सदमे से कांग्रेस पार्टी उबर नहीं पाई है. इसलिए गलत हथकंडे का इस्तेमाल कांग्रेस चुनाव के साथ ही बाहर भी कर रही है.