ETV Bharat / state

BJP विधायक केतकी सिंह गिना रही थीं सरकार की उपलब्धियां; महिलाएं करने लगीं विरोध, Video Viral - BJP MLA in Ballia

यूपी के बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव (protested against BJP MLA) में एक दिन पहले आयोजित जन चौपाल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिलाएं गांव में हुए कार्यों का विरोध करते दिख रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 6:45 PM IST

देखें वीडियो

बलिया : उत्तर प्रदेश में लगातार नेताओं के सामने ही जनता मुखर होकर विरोध करने लगी है. ताजा मामला बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव का है, जहां इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बातों के विरोध करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक दिन पहले आयोजित जन चौपाल का बताया जा रहा है.

महिलाओं ने किया विरोध : वायरल वीडियों में भाजपा विधायक केतकी सिंह मंच पर जनता को संबोधित करती हुई दिख रही हैं. जब भाजपा विधायक मंच पर जनता को संबोधित कर रही थीं और बता रही थीं कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार में सभी को आवास, पेंशन और शौचालय मिल रहा है. इस बात को सुनकर वहां मंच के सामने बैठी महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में विरोध करते हुए महिलाएं कह रही हैं कि हम जैसे पिछडे़ व अति गरीब को शौचालय नहीं मिलने वाला है. शौचालय बड़े-बड़े लोगों को ही मिलेगा. जिनका शौचालय अब तक नहीं बना है, उसको नहीं मिलने वाला है. इस बात पर मंच के सामने बैठी दर्जनों महिलाएं सहमति जताने लगीं. जिस पर लोगों को संबोधित कर रहीं विधायक केतकी सिंह असहज होने लगीं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विधायक ने कही यह बात : इस वायरल वीडियो पर जब बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने की. आप देख रहे होंगे कि हर गांव में आजकल ज्यादा संख्या में शौचालय देख रहे हैं पर यह मुमकिन नहीं हो पाया है कि हम हर गांव में हर व्यक्ति को शौचालय पहुंचने मे अभी संभव नहीं हो पाया है. कई-कई जगह तो ऐसा हो जा रहा है कि माता के पास है तो पुत्र के लिए शौचालय की मांग की जा रही है. मैने जनपद स्तर के अधिकारियों से बात की है कि इसकी प्रॉपर निगरानी किया जाए और जो सही पात्र हैं उसी को ही शौचालय मिले. जिस गांव में शौचालय की मांग को लेकर विरोध हुआ था वहां मैं चाहती हूं कि उस गांव में और शौचालय मिले.

यह भी पढ़ें : विधायक अब्बास अंसारी पर भाजपा विधायक केतकी सिंह का बयान, कहा - साबित होने तक अपराधी कहना ठीक नहीं

यह भी पढ़ें : विधानसभा बजट सत्र : भाजपा विधायक बोले- सरकार के ऐतिहासिक बजट से यूपी में आएगा रामराज्य

देखें वीडियो

बलिया : उत्तर प्रदेश में लगातार नेताओं के सामने ही जनता मुखर होकर विरोध करने लगी है. ताजा मामला बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव का है, जहां इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बातों के विरोध करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक दिन पहले आयोजित जन चौपाल का बताया जा रहा है.

महिलाओं ने किया विरोध : वायरल वीडियों में भाजपा विधायक केतकी सिंह मंच पर जनता को संबोधित करती हुई दिख रही हैं. जब भाजपा विधायक मंच पर जनता को संबोधित कर रही थीं और बता रही थीं कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार में सभी को आवास, पेंशन और शौचालय मिल रहा है. इस बात को सुनकर वहां मंच के सामने बैठी महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में विरोध करते हुए महिलाएं कह रही हैं कि हम जैसे पिछडे़ व अति गरीब को शौचालय नहीं मिलने वाला है. शौचालय बड़े-बड़े लोगों को ही मिलेगा. जिनका शौचालय अब तक नहीं बना है, उसको नहीं मिलने वाला है. इस बात पर मंच के सामने बैठी दर्जनों महिलाएं सहमति जताने लगीं. जिस पर लोगों को संबोधित कर रहीं विधायक केतकी सिंह असहज होने लगीं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विधायक ने कही यह बात : इस वायरल वीडियो पर जब बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने की. आप देख रहे होंगे कि हर गांव में आजकल ज्यादा संख्या में शौचालय देख रहे हैं पर यह मुमकिन नहीं हो पाया है कि हम हर गांव में हर व्यक्ति को शौचालय पहुंचने मे अभी संभव नहीं हो पाया है. कई-कई जगह तो ऐसा हो जा रहा है कि माता के पास है तो पुत्र के लिए शौचालय की मांग की जा रही है. मैने जनपद स्तर के अधिकारियों से बात की है कि इसकी प्रॉपर निगरानी किया जाए और जो सही पात्र हैं उसी को ही शौचालय मिले. जिस गांव में शौचालय की मांग को लेकर विरोध हुआ था वहां मैं चाहती हूं कि उस गांव में और शौचालय मिले.

यह भी पढ़ें : विधायक अब्बास अंसारी पर भाजपा विधायक केतकी सिंह का बयान, कहा - साबित होने तक अपराधी कहना ठीक नहीं

यह भी पढ़ें : विधानसभा बजट सत्र : भाजपा विधायक बोले- सरकार के ऐतिहासिक बजट से यूपी में आएगा रामराज्य

Last Updated : Mar 8, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.