कानपुर: कानपुर नगर निगम दफ्तर में नाला सफाई पर बैठक कर रहीं मेयर प्रमिला पांडे अचानक उस समय भड़क उठी जब उन्हें जोन तीन के अधिशासी अभियंता नानक चंद ने गलत जानकारी दे दी. जिसके बात गुस्साई मेयर मैडम ने मीटिंग के दौरान ही फाइल फेंक दी. और अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल महापौर प्रमिला पांडे नानक चंद से यह पूछ रही थीं कि जो नाला सफाई का काम शुरू हुआ है, उस फाइल की क्या स्थिति है? अधिशासी अभियंता की ओर से जो फाइल मेयर को दी गई उसमें मार्च का ही डाटा उपलब्ध था. जबकि महापौर यह चाह रही थीं कि अप्रैल और मई में क्या स्थिति रही है? यह जानकारी उन्हें मिले. जब वह नानक चंद के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्होंने भारी मीटिंग के बीच ही फाइल पीछे की ओर फेंक दी
मेयर प्रमिला पांडे के फाइल फेंकने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ कहती दिख रही हैं, कि उन्हें बेवकूफ बनाया जा रहा है. उन्होंने अधिशासी अभियंता को फटकार भी लगाई है. हालांकि जब इस मामले पर मेयर प्रमिला पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, वह विभागीय अफसरों के साथ बैठक कर रही थीं. जिसकी जानकारी अफसर को समय से दे दी गई थी, इसके बाद भी अधिकारी अपडेट हो कर नहीं पहुंचे थे. जिससे वह नाराज हुई थीं.
बता दें कि, कानपुर शहर में मेयर प्रमिला पांडे के पहले भी कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो चर्चा के केंद्र में रही है. कुछ महीने पहले ही मेयर प्रमिला पांडे ने बुलडोजर पर खड़े होकर प्रदर्शन किया था. वहीं कुछ समय पहले ही वह स्कूटी से ही नगर निगम के कार्यालय पहुंच गई थी. मेयर प्रमिला पांडे का हरियाली तीज के कार्यक्रम पर झूमने का भी वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. ऐसे में बुधवार को जब उन्होंने फाइल फेंकी तो उसके बाद उनके फाइल फेंकने का भी वीडियो सोशल मीडिया का कई प्लेटफार्म पर लगातार वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें:आस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया समेत कई यूरोपीय देशों के लिए ऐसे ड्रोन बनाएगा कानपुर आईआइटी, खेती में आयेगी बड़ी क्रान्ति