कोडरमा: सदर अस्पताल कोडरमा में पदस्थापित चिकित्सक डॉ कुमार सौरभ कr इमरजेंसी वार्ड में अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने उनको कार्य मुक्त कर दिया है. उनसे शो-कॉज किया गया है. सिविल सर्जन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अगर डॉक्टर कुमार सौरभ स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.
सदर अस्पताल में पार्टी मनाते डॉ कुमार सौरव की तस्वीरें वायरल
आपको बता दें कि डॉ कुमार सौरभ सदर अस्पताल में पिछले 6 महीने से पदस्थापित थे. आयुष्मान भारत के तहत उनकी नियुक्ति हुई थी. शुक्रवार की रात उनकी ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में लगी थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डॉक्टर कुमार सौरभ अपने चेंबर में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते दिख रहे हैं. साथ ही पार्टी के दौरान डॉक्टर कुमार सौरभ और उनके दोस्त ग्लास में कुछ पीते नजर आ रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
कोडरमा सिविल सर्जन ने की कार्रवाई
इधर, पार्टी का यह वीडियो वायरल होने के बाद कोडरमा के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने संज्ञान लिया और तत्काल इमरजेंसी वार्ड में पार्टी कर रहे डॉक्टर कुमार सौरभ को कार्य मुक्त करते हुए तीन दिनों के अंदर उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया है.
राज्य के टॉप सरकारी अस्पतालों में सदर अस्पताल कोडरमा की होती है गिनती
गौरतलब है कि कोडरमा सदर अस्पताल की गिनती राज्य के टॉप सदर अस्पतालों में की जाती है. यहां गिरिडीह और हजारीबाग के सीमावर्ती क्षेत्र के मरीजों के अलावा बिहार के नवादा और रजौली के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. सदर अस्पताल में हर समय मरीजों की संख्या काफी रहती है. वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी में पार्टी मनाते डॉक्टर की तस्वीरें वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट किया है. कुछ लोगों ने कहा है कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर का अपने दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना काफी शर्मनाक है और ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई जरूरी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.
ये भी पढ़ें-
Koderma News: रोल मॉडल कोडरमा सदर अस्पताल! विधानसभा में हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ
12 सरकारी डॉक्टर मुन्ना भाई वाले करतूत करते हुए किये गए चिन्हित, कोडरमा से ही बना रहे हैं हाजिरी