आगरा: आगरा में सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता और पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार भी उनके पोतों की गुंडागर्दी का वीडियो जमकर वायरल हो रही है. आरोप है कि, पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते राजा चौधरी और कुणाल चौधरी ने घर में घुसकर मारपीट की. महिला के साथ अभद्रता और पथराव करने का भी आरोप है. इसके साथ ही पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि, पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते दयालबाग क्षेत्र में स्थित अपने फार्म हाउस के बाहर आए दिन फायरिंग करते हैं. जिसके सबूत के तौर पर वीडियो भी पुलिस को सौंपे गए हैं. इस बारे में न्यू आगरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग में बहादुरपुर निवासी शीला देवी ने पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते राजा चौधरी और कुणाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शीला देवी ने इस बारे में न्यू आगरा थाना में तहरीर दी है. जिसमें आरोप है कि, बीते 9 जून की देर रात करीब साढ़े बारह बजे घर में सभी लोग सो रहे थे. तभी राजा चौधरी अपने साथियों के साथ उनके घर के बाहर अपने घोड़े दौड़ा रहा था. सभी शोर मचा रहे थे. इस पर मेरे बेटे जॉनी ने उन्हें शोर मचाने से रोका. कहा कि, परिवार के लोग सो रहे हैं. ऐसा नहीं करें. इस पर बेटा जॉनी और राजा चौधरी में विवाद हो गया. जिस पर राजा चौधरी ने फोन करके अपने 50-60 साथियों को बुला लिए. हंगामा किया.
पीड़िता शीला देवी का आरोप है कि, आरोपियों ने पहले घर के बाहर फायरिंग की. इस दौरान वहां पर राजा चौधरी के साथ ही उसका भाई कुणाल चौधरी और दिव्यांश चौधरी भी मौजूद था. जबकि, दिव्यांश चौधरी पिछले लगभग दो माह से शूज कारोबारी और उसकी बेटी पर कार चढ़ाने के मामले में फरार चल रहा है. आरोपियों ने अवैध हथियारों के साथ घर में घुस आए. परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. महिलाओं के साथ अभ्रदता की. जमकर तोड़फोड की. पथराव किया. बाइक तोड़ दी.
शीला देवी का आरोप है कि, सूचना पर पुलिस भी पहुंची तो उनके सामने भी आरोपियों ने फायरिंग की. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तब भी नहीं मानें. जब शिकायत लेकर न्यू आगरा थाना पहुंचे तो सुनवाई नहीं हुई. फिर, उन्होंने पुलिस को वीडियो दिखाए तो पुलिस ने बमुश्किल तहरीर ली है. लेकिन, अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि, शीला देवी की तहरीर मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज होगा. पूर्व में राजा चौधरी की शिकायत पर शीला देवी के परिवार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था.