ETV Bharat / state

युवक ने कमर में खोंसे एक साथ पांच तमंचे, कारतूस लोड करने का वीडियो आया सामने - कानपुर फेसबुक तमंचा वीडियो वायरल

कानपुर में एक युवक का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए हैं. वीडियो में युवक ने कमर में चार से पांच अवैध पिस्टल व तमंचे लगा रखे हैं.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 3:52 PM IST

कानपुर में तमंचे के साथ युवक का वायरल वीडियो.

कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों को एक युवक ने अब चुनौती दे दी है. शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए हैं. वीडियो में युवक ने कमर में चार से पांच अवैध पिस्टल व तमंचे खोंस रखे हैं. इसके साथ ही वह एक तमंचे को लोड करता भी दिखाई देता है. ऐसा करते समय वह इशारा कर रहा है, मानो बता रहा हो कि जल्द वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है.

फेसबुक पर शेयर यह वीडियो कानपुर में तेजी से वायरल हो रहा है. इस गंभीर मामले का संज्ञान एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने लिया है. बताया कि बहुत जल्द युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कहना है कि वीडियो को इंस्टाग्राम से डाउनलोड किया गया, इसके बाद फेसबुक पर शेयर किया गया. वहीं कानपुर कमिश्नरेट के आला अफसर हैरान हैं कि आखिर कैसे इस तरीके से अवैध हथियार युवाओं तक पहुंच रहे हैं. इसकी पड़ताल होनी चाहिए. वहीं पूरे मामले पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है. जबकि कानपुर में रहने वाले एक युवक ने वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है।

ग्वालटोली में मुंगेर की पिस्टल से चली थीं गोलियां: शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही दो युवकों ने आकर मुंगेर की पिस्टल से जमकर फायर किए थे. इस मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज ने शुरू कर दी थी. वहीं उनका यह भी कहना था कि युवकों के पास पिस्टल कहां से आई, इसकी वह पड़ताल कराएंगे. जिस तरह शहर में युवाओं के पास अवैध पिस्टल और तमंचे सामने आ रहे हैं, उससे कहीं न कहीं पुलिस की भी पोल खुलती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में आज हो रहा लायर्स एसोसिएशन का चुनाव, शाम 6 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों से होकर न गुजरें

यह भी पढ़ें : मिड डे मील खाने के बाद 16 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 11 की हालत गंभीर

कानपुर में तमंचे के साथ युवक का वायरल वीडियो.

कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों को एक युवक ने अब चुनौती दे दी है. शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए हैं. वीडियो में युवक ने कमर में चार से पांच अवैध पिस्टल व तमंचे खोंस रखे हैं. इसके साथ ही वह एक तमंचे को लोड करता भी दिखाई देता है. ऐसा करते समय वह इशारा कर रहा है, मानो बता रहा हो कि जल्द वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है.

फेसबुक पर शेयर यह वीडियो कानपुर में तेजी से वायरल हो रहा है. इस गंभीर मामले का संज्ञान एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने लिया है. बताया कि बहुत जल्द युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कहना है कि वीडियो को इंस्टाग्राम से डाउनलोड किया गया, इसके बाद फेसबुक पर शेयर किया गया. वहीं कानपुर कमिश्नरेट के आला अफसर हैरान हैं कि आखिर कैसे इस तरीके से अवैध हथियार युवाओं तक पहुंच रहे हैं. इसकी पड़ताल होनी चाहिए. वहीं पूरे मामले पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है. जबकि कानपुर में रहने वाले एक युवक ने वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है।

ग्वालटोली में मुंगेर की पिस्टल से चली थीं गोलियां: शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही दो युवकों ने आकर मुंगेर की पिस्टल से जमकर फायर किए थे. इस मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज ने शुरू कर दी थी. वहीं उनका यह भी कहना था कि युवकों के पास पिस्टल कहां से आई, इसकी वह पड़ताल कराएंगे. जिस तरह शहर में युवाओं के पास अवैध पिस्टल और तमंचे सामने आ रहे हैं, उससे कहीं न कहीं पुलिस की भी पोल खुलती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में आज हो रहा लायर्स एसोसिएशन का चुनाव, शाम 6 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों से होकर न गुजरें

यह भी पढ़ें : मिड डे मील खाने के बाद 16 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 11 की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.