अलवर. सरकार की ओर से विद्यालयों को आधुनिक भवन और सभी प्रकार की अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अलवर जिले के थानागाजी के डेरा गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल की दशा सरकार के इन दावों को झुठलाती दिख रही है. इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. यह स्कूल गांव में एक एनीकट के नजदीक बनी है, जहां बारिश के दिनों में एनीकट की उपरा चलने पर विद्यालय पानी से लबालब हो जाता है. इससे वहां बच्चों को पढ़ाई करना तो दूर वहां खड़े हो पाना भी मुश्किल हो जाता है.
थानागाजी क्षेत्र के डेरा गांव का अंग्रेजी माध्यम का यह विद्यालय भवन जर्जर हालत में है. वहीं बारिश के दिनों में यहां पानी इकट्ठा हो जाने से भवन के कभी भी भरभरा कर गिरने की आशंका बनी रहती है. इससे वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों और अध्ययन कराने वाले शिक्षकों को हादसे की चिंता सताती रहती है. पिछले दिनों थानागाजी क्षेत्र में हुई मानसून पूर्व की बरसात में एनीकट की उपरा चलने से यह विद्यालय पानी से लबालब हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि विद्यालय के शिक्षक पानी से लबालब कमरे में अपने स्थान पर बैठकर कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : PWD के अधिकारियों ने किया नावां के जर्जर चिकित्सालय का निरीक्षण
क्षेत्रीय व्यक्ति अनिल कुमार का कहना है कि विद्यालय में पानी भरने की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई. हालांकि प्रदेश में अब जर्जर और असुरक्षित विद्यालय भवन में शिक्षा नहीं देने के संबंध में शिक्षा महकमे ने आदेश भी पारित किया है, लेकिन जिले की इस स्कूल की प्रशासन सुध नहीं ले रहा है.