हापुड़: शनिवार घर के सामने खेल रहा एक 3 साल का मासूम अचानक रजवाहे में गिर गया. रजवाहे में गिरते ही मासूम के साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया. इसके बाद परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू कर दी. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. करीब 2 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद मासूम का शव राजवाहे से बरामद हुआ. बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर का है. शनिवार को गांव नानपुर निवासी फिरोज के 3 वर्षीय बेटा आरिस बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. पीड़ित का घर रजवाहे के पास है. खेलते हुए अचानक मासूम रजवाहे में गिर गया. इसके बाद मासूम के साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया. मासूम के परिजन और ग्रामीण मौके पर वहां जमा हो गए. सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. करीब 2 घंटे बाद मासूम का शव रजवाहे से बरामद हुआ.
इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह का कहना है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर बच्चे का शव रजवाहे से बरामद किया गया है. बच्चा खेलते हुए रजवाहे में गिर गया था. घटनास्थल के पास ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्चे के डूबने का वाकया दिखायी दिया. मामले की जांच की जा रही है.