सीतापुर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद कौशल किशोर का एक वीडियो इन दिनों खासा सुर्खियां बटोर रहा है. कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में कौशल किशोर बोल पड़े कि पहली बार 13 हजार से हारा, दूसरी बार 17 हजार से, अबकी ज्यादा से ज्यादा 25 हजार वोटों से हार जाऊंगा. हालांकि वीडियो जब सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बन गया तो कौशल किशोर ने इस मामले में अपनी सफाई दी. कहा कि वीडियो एक साल पुराना है.
कौशल किशोर 2 बार सांसद और मंत्री भी रह चुके हैं. कौशल किशोर का मोहनलालगंज में खासा रुतबा है. दरअसल कौशल किशोर सिधौली विधानसभा में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. चुनाव कैसे लड़ा जाए, जीता जाए इस पर चर्चा हो रही थी. इसी बीच कौशल किशोर बोल पड़े कि सिधौली विधानसभा से पहली बार 13 हजार से हारा, दूसरी बार 17 हज़ार से और अबकी बार 25 हजार से हार जाऊंगा, अगर आप लोगों ने कड़ी मेहनत नहीं की तो. यह बात भी तब हुई जब पदाधिकारियों ने उनके लिए वोट मांगने जाने से मना कर दिया. इसी बीच बैठक में मौजूद किसी पदाधिकारी ने कौशल किशोर का चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ कौशल किशोर ने सफाई देनी शुरू कर दी. कहा वीडियो एक साल पुराना है.
सिधौली विधानसभा में पहली बार मनीष रावत ने कमल खिलाया. मनीष इसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी से भी विधायक रह चुके हैं. कौशल किशोर के इस वीडियो के बाद फिर से यह सीट चर्चा में आ गई है.