झांसी : जिले में रविवार को रक्सा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस टीम फरार साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश जेल से साथी को छुड़ाने के बाद बदमाश एमपी के डबरा निवासी एक सर्राफा व्यापारी को लूटने की योजना बनाकर उसकी रेकी कर रहे थे. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, झांसी एसओजी और रक्सा पुलिस रविवार देर शाम चेकिंग कर रही थी. तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ बदमाश कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बाजना रोड पर बाइक से आ रहे हैं. मुखबिर से मिली सूचना पर एसओजी और रक्सा पुलिस ने घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी, तभी बाइक से आ रहे दो संदिग्धों ने पुलिस को देखकर फायर कर दिया और भागने लगे. पुलिस टीम ने भी उनका पीछा करते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें एक बदमाश इमरान उर्फ इम्मू निवासी मध्य प्रदेश जिला दतिया के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए अपराधी इमरान उर्फ इम्मू पर दो दर्जन से अधिक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में डकैती, लूट और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध और पुलिस पर फायरिंग आदि के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली है कि यह लोग ग्वालियर के डबरा निवासी एक सर्राफा व्यापारी को टारगेट कर उसे लूटने की योजना बनाकर उसकी रेकी कर रहे थे.
एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए अंतरराज्यीय अपराधी को कुछ समय पहले ही उसके साथियों ने जेल से छुड़वाया था और वह एमपी के जिस सुनार के यहां डकैती करने जा रहे थे, उसमें इनको लगभग 50 लाख रुपए तक की ज्वैलरी मिलने की संभावना थी. एसपी के अनुसार, फरार दोनों साथियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जायेगा. मुठभेड़ में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनसे पूछताछ में और भी घटनाओं के खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के कब्जे से गोवंश लदी पिकअप लूटने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : जेल से छूटते ही बदमाश ने फिर मांगी रंगदारी, पुलिस ने मुठभेड़ में गैंग लीडर को पकड़ा