ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति धनखड़ का झुंझुनू में प्रस्तावित दौरा कल, प्रशासन ने की पूरी तैयारियां - Clean Rajasthan Campaign

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 3:28 PM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को झुंझुनू आएंगे. इसके लिए जिला कलेक्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन और उनके कार्यक्रम के स्थल का निरीक्षण किया और अहम निर्देश दिए. धनखड़ शहर में आयोजित 'स्वच्छ राजस्थान’ अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं.

CLEAN RAJASTHAN CAMPAIGN
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (ETV Bharat JHUNJHUNU)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (ETV Bharat JHUNJHUNU)

झुंझुनू: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनकड़ के साथ मंगलवार को झुंझुनू आएंगे. वो मंगलवार सुबह 8:20 बजे झुंझुनू पहुंचेंगे. यहां वो शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 'स्वच्छ राजस्थान’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने रेलवे स्टेशन और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को माइक्रो मैनेजमेंट करने के निर्देश देते हुए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस दौरान केंद्र की टीम भी मौजूद रही. एसपी शरद चौधरी, आयुक्त अनिता खीचड़, एसडीएम हवाईसिंह, सीओ सिटी वीरेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.

पढ़ें : जगदीप धनखड़ ने इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- भटके हुए कुछ लोग देश को बदनाम कर रहे हैं, ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे - VP ON RAHUL GANDHI

लगाई जाएगी प्रदर्शनी : उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्वच्छ अभियान समारोह में 20 सरकारी विभाग प्रदर्शनी लगाएंगे. कार्यक्रम स्थल पीरू सिंह स्कूल में महिला व बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, राजीविका, चिकित्सा विभाग, वॉटरशेड ग्रामीण विकास विभाग, अजमेर डिस्कॉम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, अन्नपूर्णा रसोई आरयूआईडीपी, स्वच्छ भारत मिशन की स्टॉल लगेगी. इसके अलावा समारोह स्थल पीरुसिंह स्कूल में सफाई कर्मचारियों व उनके परिजनों की चिकित्सा जांच की जाएगी. चिकित्सा शिविर में बीडीके अस्पताल के चिकित्सक, सफाई मित्रों व उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श देंगे. समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा व अन्य अतिथि भी आएंगे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (ETV Bharat JHUNJHUNU)

झुंझुनू: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनकड़ के साथ मंगलवार को झुंझुनू आएंगे. वो मंगलवार सुबह 8:20 बजे झुंझुनू पहुंचेंगे. यहां वो शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 'स्वच्छ राजस्थान’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने रेलवे स्टेशन और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को माइक्रो मैनेजमेंट करने के निर्देश देते हुए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस दौरान केंद्र की टीम भी मौजूद रही. एसपी शरद चौधरी, आयुक्त अनिता खीचड़, एसडीएम हवाईसिंह, सीओ सिटी वीरेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.

पढ़ें : जगदीप धनखड़ ने इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- भटके हुए कुछ लोग देश को बदनाम कर रहे हैं, ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे - VP ON RAHUL GANDHI

लगाई जाएगी प्रदर्शनी : उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्वच्छ अभियान समारोह में 20 सरकारी विभाग प्रदर्शनी लगाएंगे. कार्यक्रम स्थल पीरू सिंह स्कूल में महिला व बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, राजीविका, चिकित्सा विभाग, वॉटरशेड ग्रामीण विकास विभाग, अजमेर डिस्कॉम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, अन्नपूर्णा रसोई आरयूआईडीपी, स्वच्छ भारत मिशन की स्टॉल लगेगी. इसके अलावा समारोह स्थल पीरुसिंह स्कूल में सफाई कर्मचारियों व उनके परिजनों की चिकित्सा जांच की जाएगी. चिकित्सा शिविर में बीडीके अस्पताल के चिकित्सक, सफाई मित्रों व उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श देंगे. समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा व अन्य अतिथि भी आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.