नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में देशभर में नौ अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत की गई. इसी के तहत देशभर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आज राजधानी दिल्ली में सांसदों ने बाइक रैली निकाली. इस बाइक रैली में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, किरन रिजिजू और राम मोहन नायडू तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि इस अभियान का समापन 15 अगस्त को होगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 अगस्त को इस अभियान की अहम शृंखला के तहत सांसदों की तिरंगा बाइक रैली निकाली जा रही है. यह रैली सुबह 8 बजे भारत मंडपम प्रगति मैदान से शुरू हुई. रैली में शामिल सभी लोग इंडिया गेट से होते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचे. स्टेडियम में तिरंगा बाइक रैली का समापन हुआ.
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि हर घर तिरंगा बहुत शानदार कार्यक्रम है हम लोग मंडपम से इंडिया गेट तक जाएंगे. 15 अगस्त. स्वतंत्रता दिवस आने वाला है. तिरंगा को लेकर पूरे देश भर में मुहिम चलाई जा रही है, मैं बहुत उत्साहित हूं. देश भर में जो माहौल बना हुआ है. गांव-गांव शहर घर-घर गली-गली हर घर तिरंगा लेकर लोग पैदल चल रहे गाड़ी में लेकर जा रहे हैं. बाइक में अलग-अलग तरीके से तिरंगा लहरा रहे हैं. फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. तिरंगे की यात्रा में सभी को हिस्सा लेना चाहिए. विपक्ष के जितने भी साथी हैं हर घर तिरंगा में सभी सांसद सभी नेता सम्मिलित होकर भाग ले, देश को आगे बढ़ाएं. हमारा मकसद देश को आगे बढ़ाना है और तिरंगे को ऊंचा लहराना है.
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल की जेल से LG को चिट्ठी, कहा - स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में आतिशी फहराएंगी झंडा