ETV Bharat / state

वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले पर विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराजगी, बताया पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन का हाथ - Terror attack on pilgrims

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 12, 2024, 1:43 PM IST

Terror attack on Vaishno Devi pilgrims. VHP ने वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन का हाथ बताया है. साथ ही राष्ट्रपति से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसे लेकर वीएचपी ने आज से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है.

Terror attack on Vaishno Devi pilgrims
विहिप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे (ईटीवी भारत)

रांची: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की विश्व हिंदू परिषद ने निंदा की है. वीएचपी ने दावा किया है कि इसके पीछे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक जिहादी आतंकियों का हाथ है. आतंकी घटना के विरोध में विहिप ने आज से देशभर के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. झारखंड दौरे पर बुधवार को रांची पहुंचे विहिप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने मीडियाकर्मियों को संबोधित किया.

विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराजगी (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि जिस तरह से 9 जून को वैष्णो देवी जाते समय हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक जिहादी आतंकियों ने कायराना हमला किया और उसमें 10 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्री मारे गए, उससे पूरा देश स्तब्ध है. इस क्रूरतम अपराध से पूरा देश आहत और आक्रोशित है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, अनुच्छेद 370 हटने के बाद उम्मीद की एक किरण जगी है, लेकिन ऐसा लगता है कि कट्टरपंथियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है. नई सरकार के शपथ ग्रहण के समय इस तरह की दुस्साहसिक हरकत करके इस्लामिक आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है. शपथ ग्रहण के दिन हमला और फिर कल दूसरी घटना निंदनीय है. कहीं न कहीं इन सबके पीछे विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा मुस्लिम तुष्टीकरण भी एक बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि परिषद इस संबंध में राष्ट्रपति से सख्त कार्रवाई की मांग करती है.

'विपक्ष के झूठ से जनता में फैला भ्रम'

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपेक्षित संख्या में सीटें न मिलने पर विहिप नेता ने कहा कि विपक्ष के झूठ ने जनता में भ्रम फैलाया, जिसके कारण फैजाबाद जैसी सीट नहीं जीती जा सकी. हालांकि अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में हिंदू विचारधारा वाली पार्टी को बहुमत जरूर मिला. चुनाव में जिस तरह से संविधान बदलने का भ्रम फैलाया गया, वह बेहद चिंताजनक है. हालांकि अपेक्षित संख्या में सीटें न मिलने के बावजूद हिंदू विचारधारा वाली पार्टी सत्ता में आई है. मणिपुर के हालात पर चिंता जताते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि विहिप वहां राहत शिविरों में रह रहे लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 9 की मौत - Terror Attack JK BUS PILGRIMS

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने रियासी आतंकी हमले की निंदा की - Reasi terror attack

यह भी पढ़ें: जम्मू- कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी - Search operation

रांची: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की विश्व हिंदू परिषद ने निंदा की है. वीएचपी ने दावा किया है कि इसके पीछे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक जिहादी आतंकियों का हाथ है. आतंकी घटना के विरोध में विहिप ने आज से देशभर के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. झारखंड दौरे पर बुधवार को रांची पहुंचे विहिप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने मीडियाकर्मियों को संबोधित किया.

विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराजगी (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि जिस तरह से 9 जून को वैष्णो देवी जाते समय हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक जिहादी आतंकियों ने कायराना हमला किया और उसमें 10 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्री मारे गए, उससे पूरा देश स्तब्ध है. इस क्रूरतम अपराध से पूरा देश आहत और आक्रोशित है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, अनुच्छेद 370 हटने के बाद उम्मीद की एक किरण जगी है, लेकिन ऐसा लगता है कि कट्टरपंथियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है. नई सरकार के शपथ ग्रहण के समय इस तरह की दुस्साहसिक हरकत करके इस्लामिक आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है. शपथ ग्रहण के दिन हमला और फिर कल दूसरी घटना निंदनीय है. कहीं न कहीं इन सबके पीछे विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा मुस्लिम तुष्टीकरण भी एक बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि परिषद इस संबंध में राष्ट्रपति से सख्त कार्रवाई की मांग करती है.

'विपक्ष के झूठ से जनता में फैला भ्रम'

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपेक्षित संख्या में सीटें न मिलने पर विहिप नेता ने कहा कि विपक्ष के झूठ ने जनता में भ्रम फैलाया, जिसके कारण फैजाबाद जैसी सीट नहीं जीती जा सकी. हालांकि अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में हिंदू विचारधारा वाली पार्टी को बहुमत जरूर मिला. चुनाव में जिस तरह से संविधान बदलने का भ्रम फैलाया गया, वह बेहद चिंताजनक है. हालांकि अपेक्षित संख्या में सीटें न मिलने के बावजूद हिंदू विचारधारा वाली पार्टी सत्ता में आई है. मणिपुर के हालात पर चिंता जताते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि विहिप वहां राहत शिविरों में रह रहे लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 9 की मौत - Terror Attack JK BUS PILGRIMS

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने रियासी आतंकी हमले की निंदा की - Reasi terror attack

यह भी पढ़ें: जम्मू- कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी - Search operation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.