ETV Bharat / state

बनारस में विहिप कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार बोले- बांग्लादेश मामले में मानवाधिकार संगठन करें हस्तक्षेप - BANGLADESH RIOTS

Bangladesh Riots : विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार ने कई मुद्दों पर की बातचीत.

विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 12:58 PM IST

वाराणसी : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदू संगठनों-मंदिरों से जुड़े लोगों के साथ मारपीट के मामले को लेकर अब देश में हिंदूवादी संगठन एकजुट हो रहे हैं. सोमवार क वाराणसी पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांग्लादेश की हालत पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरकार विश्व के मानवाधिकार संगठन और वहां की सरकार के साथ मिलकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा मजबूत करे.

विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार. (Video Credit : ETV Bharat)

मस्जिदों में सर्वे के दौरान हो रही हिंसा पर आलोक कुमार ने कहा कि असल में विपक्ष और अन्य नेताओं की रोटियां सेंकनी बंद हो गईं हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सीट है, यहां अभी उपचुनाव संपन्न हुए हैं. यहां पर 56% मुस्लिम वोटर हैं, लेकिन इसके बाद भी मुसलमान कैंडिडेट वहां नहीं जीता. लोकसभा के पिछले तीन चरण में मुस्लिम समाज ने जीतने वाले पक्ष को वोट नहीं दिया है. इसलिए मैं मुस्लिम लोगों से भी आग्रह करूंगा कि वास्तविकताओं को पहचानो, अब तुम बराबर के नागरिक हो, सबके साथ मिलकर रहोगे तो अच्छा होगा और अगर जिहाद करोगे तो हिंदू बराबर का मुकाबला करके विजयी होगा.

संभल हिंसा और अजमेर में शिव मंदिर होने के दावे पर आलोक कुमार ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. संभल में ऐसी बात नहीं थी. वहां का एमपी और वहां का एमएलए, यह उच्च जाति के आसार अलग-अलग जातियों के मुसलमान हैं. इनका परस्पर संघर्ष है. आपस में दोनों ने अपने लोगों को लड़वाया और यही लोग आपस में भिड़ गए. यहां हिंदू-मुस्लिम की बात थी ही नहीं, वह मस्जिद के लिए भी नहीं लड़ रहे थे. वह सर्वे के बहाने अपना वर्चस्व दिखाने की लड़ाई लड़ रहे थे. उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह निर्णय अच्छा किया कि जिनकी पहचान की गई है जो पत्थरबाज हैं उनसे सारे नुकसान का खर्च वसूला जाएगा. मैं समझता हूं कि इससे ऐसी परिस्थितियों पर रोक लगेगी.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: विरोध में आज मेरठ बंद, जगह-जगह रैलियां, सहारनपुर में सड़कों पर उतरे लोग, प्रदर्शन - Meerut bandh on Bangladesh violence

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा पर संत समिति ने जताई आपत्ति, कहा-बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें सरकार - Bangladesh Riots

वाराणसी : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदू संगठनों-मंदिरों से जुड़े लोगों के साथ मारपीट के मामले को लेकर अब देश में हिंदूवादी संगठन एकजुट हो रहे हैं. सोमवार क वाराणसी पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांग्लादेश की हालत पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरकार विश्व के मानवाधिकार संगठन और वहां की सरकार के साथ मिलकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा मजबूत करे.

विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार. (Video Credit : ETV Bharat)

मस्जिदों में सर्वे के दौरान हो रही हिंसा पर आलोक कुमार ने कहा कि असल में विपक्ष और अन्य नेताओं की रोटियां सेंकनी बंद हो गईं हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सीट है, यहां अभी उपचुनाव संपन्न हुए हैं. यहां पर 56% मुस्लिम वोटर हैं, लेकिन इसके बाद भी मुसलमान कैंडिडेट वहां नहीं जीता. लोकसभा के पिछले तीन चरण में मुस्लिम समाज ने जीतने वाले पक्ष को वोट नहीं दिया है. इसलिए मैं मुस्लिम लोगों से भी आग्रह करूंगा कि वास्तविकताओं को पहचानो, अब तुम बराबर के नागरिक हो, सबके साथ मिलकर रहोगे तो अच्छा होगा और अगर जिहाद करोगे तो हिंदू बराबर का मुकाबला करके विजयी होगा.

संभल हिंसा और अजमेर में शिव मंदिर होने के दावे पर आलोक कुमार ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. संभल में ऐसी बात नहीं थी. वहां का एमपी और वहां का एमएलए, यह उच्च जाति के आसार अलग-अलग जातियों के मुसलमान हैं. इनका परस्पर संघर्ष है. आपस में दोनों ने अपने लोगों को लड़वाया और यही लोग आपस में भिड़ गए. यहां हिंदू-मुस्लिम की बात थी ही नहीं, वह मस्जिद के लिए भी नहीं लड़ रहे थे. वह सर्वे के बहाने अपना वर्चस्व दिखाने की लड़ाई लड़ रहे थे. उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह निर्णय अच्छा किया कि जिनकी पहचान की गई है जो पत्थरबाज हैं उनसे सारे नुकसान का खर्च वसूला जाएगा. मैं समझता हूं कि इससे ऐसी परिस्थितियों पर रोक लगेगी.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: विरोध में आज मेरठ बंद, जगह-जगह रैलियां, सहारनपुर में सड़कों पर उतरे लोग, प्रदर्शन - Meerut bandh on Bangladesh violence

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा पर संत समिति ने जताई आपत्ति, कहा-बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें सरकार - Bangladesh Riots

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.