ETV Bharat / state

हर प्लेटफार्म पर अलग रंग की ड्रेस में नजर आएंगे वेंडर्स, शिफ्टों के लिए भी ID का होगा 'कलर कोड' - Kota Junction - KOTA JUNCTION

Colour Code for Vendors in Kota, अब कोटा स्टेशन पर आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर अलग-अलग रंग की ड्रेस में वेंडर्स नजर आएंगे. रेलवे ने अवैध वेंडर्स को रोकने के लिए नया तरीका निकाला है, जिसके तहत वेंडर्स के लिए भी कलर कोड निर्धारित की गई है. पढ़िए ये रिपोर्ट..

अलग रंग की ड्रेस में नजर आएंगे वेंडर्स
अलग रंग की ड्रेस में नजर आएंगे वेंडर्स (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 6:30 AM IST

कोटा : प्लेटफार्म पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री या अन्य उत्पाद बेचने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. ऐसे में इन पर लगाम लगाने के लिए कोटा में रेलवे ने नया तरीका इजाद किया है, जिसमें हर प्लेटफार्म के वेंडर को अलग कलर कोडिंग दी गई है. पहले यह सभी वेंडर एक ही कलर की ड्रेस में होते थे, लेकिन अब अलग-अलग रंग के ड्रेस में नजर आएंगे. पहले लाइसेंसी फर्म के वेंडर दूसरे प्लेटफार्म पर जाकर भी अपना माल बेच दिया करता था, जिससे इनमें आपस में विवाद होता था. इसका फायदा उठाकर अवैध रूप से वेंडर्स भी अपना माल बेच जाया करते थे.

टी शर्ट पर भी लाइसेंस धारक का नाम चस्पा : कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय का कहना है कि उन्होंने कोटा जंक्शन से इसकी शुरुआत की है, जिसके तहत प्लेटफार्म नंबर एक पर काली कलर की टीशर्ट में वेंडर्स नजर आएंगे, जबकि दो और तीन नंबर पर ऑरेंज कलर की टी शर्ट होगी. वहीं, चार नंबर पर नीले रंग की टी शर्ट और काली कलर की पेंट इन्हें पहननी होगी. इससे आसानी से इन वेंडर्स को पहचाना जा सकेगा. इसके अलावा इन टी शर्ट पर भी लाइसेंस धारक का नाम, यूनिट आईडी और पीएफ नंबर चस्पा करवाया जाएगा. यह भी आगे और पीछे दोनों तरफ चस्पा करवाई जाएगी.

प्लेटफार्म नंबर एक पर काले रंग की टी शर्ट का कलर कोड
प्लेटफार्म नंबर एक पर काले रंग की टी शर्ट का कलर कोड (ETV Bharat Kota)

पढ़ें. कोटा स्मार्ट स्टेशन निर्माण: रेलवे प्लेटफॉर्म बना संकरी 'गली', यात्रियों के लिए ट्रेन पकड़ना यहां नहीं आसान

आईडी कार्ड के लिए भी अलग कलर : रोहित मालवीय के अनुसार सभी वेंडर्स को गले में कलर कोड का आईडी कार्ड भी डालना होगा, जिसे भी शिफ्ट के अनुसार अलग-अलग कलर कोड दिया जाएगा. सुबह की शिफ्ट के लिए लाल, शाम की शिफ्ट में हरा और रात की शिफ्ट में नीला आईडी कार्ड इन्हें उपलब्ध करवाया जाएगा. कोटा रेल मंडल में करीब 66 लाइसेंस खानपान स्टॉल संचालित किया जा रहे हैं. रेलवे के अधिकारी इन्हें पहचान सकें और रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी अवैध वेंडर्स की पहचान कर सकें, इसके लिए ये सब किया गया है.

दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर ऑरेंज कलर की शर्ट होगी
दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर ऑरेंज कलर की शर्ट होगी (ETV Bharat Kota)

कोटा : प्लेटफार्म पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री या अन्य उत्पाद बेचने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. ऐसे में इन पर लगाम लगाने के लिए कोटा में रेलवे ने नया तरीका इजाद किया है, जिसमें हर प्लेटफार्म के वेंडर को अलग कलर कोडिंग दी गई है. पहले यह सभी वेंडर एक ही कलर की ड्रेस में होते थे, लेकिन अब अलग-अलग रंग के ड्रेस में नजर आएंगे. पहले लाइसेंसी फर्म के वेंडर दूसरे प्लेटफार्म पर जाकर भी अपना माल बेच दिया करता था, जिससे इनमें आपस में विवाद होता था. इसका फायदा उठाकर अवैध रूप से वेंडर्स भी अपना माल बेच जाया करते थे.

टी शर्ट पर भी लाइसेंस धारक का नाम चस्पा : कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय का कहना है कि उन्होंने कोटा जंक्शन से इसकी शुरुआत की है, जिसके तहत प्लेटफार्म नंबर एक पर काली कलर की टीशर्ट में वेंडर्स नजर आएंगे, जबकि दो और तीन नंबर पर ऑरेंज कलर की टी शर्ट होगी. वहीं, चार नंबर पर नीले रंग की टी शर्ट और काली कलर की पेंट इन्हें पहननी होगी. इससे आसानी से इन वेंडर्स को पहचाना जा सकेगा. इसके अलावा इन टी शर्ट पर भी लाइसेंस धारक का नाम, यूनिट आईडी और पीएफ नंबर चस्पा करवाया जाएगा. यह भी आगे और पीछे दोनों तरफ चस्पा करवाई जाएगी.

प्लेटफार्म नंबर एक पर काले रंग की टी शर्ट का कलर कोड
प्लेटफार्म नंबर एक पर काले रंग की टी शर्ट का कलर कोड (ETV Bharat Kota)

पढ़ें. कोटा स्मार्ट स्टेशन निर्माण: रेलवे प्लेटफॉर्म बना संकरी 'गली', यात्रियों के लिए ट्रेन पकड़ना यहां नहीं आसान

आईडी कार्ड के लिए भी अलग कलर : रोहित मालवीय के अनुसार सभी वेंडर्स को गले में कलर कोड का आईडी कार्ड भी डालना होगा, जिसे भी शिफ्ट के अनुसार अलग-अलग कलर कोड दिया जाएगा. सुबह की शिफ्ट के लिए लाल, शाम की शिफ्ट में हरा और रात की शिफ्ट में नीला आईडी कार्ड इन्हें उपलब्ध करवाया जाएगा. कोटा रेल मंडल में करीब 66 लाइसेंस खानपान स्टॉल संचालित किया जा रहे हैं. रेलवे के अधिकारी इन्हें पहचान सकें और रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी अवैध वेंडर्स की पहचान कर सकें, इसके लिए ये सब किया गया है.

दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर ऑरेंज कलर की शर्ट होगी
दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर ऑरेंज कलर की शर्ट होगी (ETV Bharat Kota)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.