ETV Bharat / state

त्योहार से पहले रसोई में महंगाई का 'तड़का', बिना मिर्च तीखी लग रही है सब्जियां - Vegetable Price - VEGETABLE PRICE

दीपावली के त्योहार में करीब एक महीना बचा है. इससे पहले श्राद्ध पक्ष जारी है और जल्द नवरात्र आने वाले हैं. ऐसे वक्त में रसोई के बजट पर सब्जियों के दाम भारी पड़ रहे हैं. राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में इस वक्त सब्जियां ऊंची कीमत पर मिल रही है.

VEGETABLE PRICE
महंगी सब्जियां (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 11:46 AM IST

जयपुर : बरसात का सीजन खत्म होने के बावजूद प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके कारण चौके का बजट पूरी तरह से गड़बड़ हो चुका है. हालत ये है कि जायका बढ़ाने के लिए लगने वाला छोंक अब मुश्किल हो गया है. जयपुर के खुदरा बाजार में करीब करीब हर सब्जी का भाव 50 रुपए प्रति किलो से ऊपर जा चुका है. यहां तक कि आलू-प्याज भी अब बस में नहीं है. ऐसे में आम आदमी अब राहत का इंतजार कर रहा है.

झोटवाड़ा में सब्जी का व्यापार करने वाले त्रिलोक के मुताबिक बरसात के कारण फिलहाल सब्जियां महंगी हैं और दीपावली के बाद तक सब्जी की कीमतों में कमी आने के आसार हैं. वहीं, दिलखुश मीणा भी कहते हैं कि सब्जियां बहुत महंगी हो रही हैं और अब ग्राहक उनसे पूछ रहे हैं कि कब तक सब्जियों के दाम नीचे आएंगे.

सब्जियों के भाव
सब्जियों के भाव (ETV Bharat GFX)

पढे़ं. गुड़, चीनी, घी सहित कई चीजों के बढ़ेंगे दाम! राज्य सरकार ने जारी किए ये संशोधित आदेश - Amendment in APMC

जयपुर में सब्जियों की थोक मंडी मुहाना के कारोबारी पुरुषोत्तम नागवानी बताते हैं कि बारिश की वजह से सब्जी बाजार में मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने से भावों में उछाल जारी है. माना जा रहा है कि सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद सब्जियों के भाव जमीन पर आएंगे. टी स्टॉल चलने वाले हनी शर्मा का कहना है कि अदरक महंगी होने के कारण वे अब ग्राहकों से लगातार उलाहना सुन रहे हैं. अदरक की कीमत अभी तक 300 रुपए प्रति किलो है.

सब्जियों के भाव
सब्जियों के भाव (ETV Bharat GFX)

हर सब्जी का दाम पहुंच से बाहर : रसोई में छोंक के काम आने वाला लहसुन फिलहाल 400 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है. अदरक की कीमत 300 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची है. चटनी के साथ दाल का ज़ायका बढ़ाने के लिए काम आने वाला धनिया कभी मुफ्त मिला करता था, वह अभी 300 रुपए प्रति किलो की दर पर बिक रहा है. मिर्च की कीमत में भी उछाल आया है और यह 80 से 100 रुपए प्रति किलो की कीमत पर मिल रही है. मंडी में आलू 40 रुपए किलो, टमाटर 60 रुपए किलो, पालक 80 से 100 रुपए प्रति किलो, भिंडी 50 रुपए प्रति किलो, लौकी 50 रुपए प्रति किलो, नींबू 200 रुपए किलो, खीरा 50 रुपए किलो, कद्दू 50 रुपए किलो और टिंडा 80 रुपए किलो की दर पर बिक रहा है.

सब्जियों के भाव
सब्जियों के भाव (ETV Bharat GFX)

पढे़ं.सब्जियों के दाम में लगी आग, विक्रेताओं से लेकर ग्राहक तक परेशान - VEGETABLES PRICE HIKE

घर की सब्जियों के भरोसे गृहणियां : रसोई का बजट संभालने वाली महिलाओं को सब्जी के भाव वृद्धि से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में थाली में मंडी की सब्जी की तुलना में अब घर पर तैयार होने वाली सब्जियों को तवज्जो मिलने लगी है. सीजनल और हरी सब्जी की जगह थाली में दाल, कढ़ी, गट्टे, राजमा, चने और पापड़ की सब्जी परोसी जा रही है.

सब्जियों का परिवहन भी हुआ मुश्किल : जयपुर समेत पूरे प्रदेश में सीजनल और हरी सब्जियों में से ज्यादातर बाहर से आ रही है. स्थानीय स्तर पर सब्जी का उत्पादन कम मात्रा में होता है. ऐसे में भिंडी, करेला, टिंडा, गवार फली, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, लौकी, अरबी, तुरई, टमाटर और अन्य सब्जियां मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से आ रही हैं. इस वक्त हरी मिर्च भी गुजरात से लाई जा रही है, जिसके कारण सब्जियों की कीमत के ऊपर जाना लोगों में अब मुश्किल पैदा कर रहा है ऊपर से बरसात के बाद खराब सड़के और खेतों में खड़ी उपज के खराब होने से भी सब्जियों की कीमत में फर्क दिखा है.

जयपुर : बरसात का सीजन खत्म होने के बावजूद प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके कारण चौके का बजट पूरी तरह से गड़बड़ हो चुका है. हालत ये है कि जायका बढ़ाने के लिए लगने वाला छोंक अब मुश्किल हो गया है. जयपुर के खुदरा बाजार में करीब करीब हर सब्जी का भाव 50 रुपए प्रति किलो से ऊपर जा चुका है. यहां तक कि आलू-प्याज भी अब बस में नहीं है. ऐसे में आम आदमी अब राहत का इंतजार कर रहा है.

झोटवाड़ा में सब्जी का व्यापार करने वाले त्रिलोक के मुताबिक बरसात के कारण फिलहाल सब्जियां महंगी हैं और दीपावली के बाद तक सब्जी की कीमतों में कमी आने के आसार हैं. वहीं, दिलखुश मीणा भी कहते हैं कि सब्जियां बहुत महंगी हो रही हैं और अब ग्राहक उनसे पूछ रहे हैं कि कब तक सब्जियों के दाम नीचे आएंगे.

सब्जियों के भाव
सब्जियों के भाव (ETV Bharat GFX)

पढे़ं. गुड़, चीनी, घी सहित कई चीजों के बढ़ेंगे दाम! राज्य सरकार ने जारी किए ये संशोधित आदेश - Amendment in APMC

जयपुर में सब्जियों की थोक मंडी मुहाना के कारोबारी पुरुषोत्तम नागवानी बताते हैं कि बारिश की वजह से सब्जी बाजार में मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने से भावों में उछाल जारी है. माना जा रहा है कि सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद सब्जियों के भाव जमीन पर आएंगे. टी स्टॉल चलने वाले हनी शर्मा का कहना है कि अदरक महंगी होने के कारण वे अब ग्राहकों से लगातार उलाहना सुन रहे हैं. अदरक की कीमत अभी तक 300 रुपए प्रति किलो है.

सब्जियों के भाव
सब्जियों के भाव (ETV Bharat GFX)

हर सब्जी का दाम पहुंच से बाहर : रसोई में छोंक के काम आने वाला लहसुन फिलहाल 400 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है. अदरक की कीमत 300 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची है. चटनी के साथ दाल का ज़ायका बढ़ाने के लिए काम आने वाला धनिया कभी मुफ्त मिला करता था, वह अभी 300 रुपए प्रति किलो की दर पर बिक रहा है. मिर्च की कीमत में भी उछाल आया है और यह 80 से 100 रुपए प्रति किलो की कीमत पर मिल रही है. मंडी में आलू 40 रुपए किलो, टमाटर 60 रुपए किलो, पालक 80 से 100 रुपए प्रति किलो, भिंडी 50 रुपए प्रति किलो, लौकी 50 रुपए प्रति किलो, नींबू 200 रुपए किलो, खीरा 50 रुपए किलो, कद्दू 50 रुपए किलो और टिंडा 80 रुपए किलो की दर पर बिक रहा है.

सब्जियों के भाव
सब्जियों के भाव (ETV Bharat GFX)

पढे़ं.सब्जियों के दाम में लगी आग, विक्रेताओं से लेकर ग्राहक तक परेशान - VEGETABLES PRICE HIKE

घर की सब्जियों के भरोसे गृहणियां : रसोई का बजट संभालने वाली महिलाओं को सब्जी के भाव वृद्धि से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में थाली में मंडी की सब्जी की तुलना में अब घर पर तैयार होने वाली सब्जियों को तवज्जो मिलने लगी है. सीजनल और हरी सब्जी की जगह थाली में दाल, कढ़ी, गट्टे, राजमा, चने और पापड़ की सब्जी परोसी जा रही है.

सब्जियों का परिवहन भी हुआ मुश्किल : जयपुर समेत पूरे प्रदेश में सीजनल और हरी सब्जियों में से ज्यादातर बाहर से आ रही है. स्थानीय स्तर पर सब्जी का उत्पादन कम मात्रा में होता है. ऐसे में भिंडी, करेला, टिंडा, गवार फली, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, लौकी, अरबी, तुरई, टमाटर और अन्य सब्जियां मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से आ रही हैं. इस वक्त हरी मिर्च भी गुजरात से लाई जा रही है, जिसके कारण सब्जियों की कीमत के ऊपर जाना लोगों में अब मुश्किल पैदा कर रहा है ऊपर से बरसात के बाद खराब सड़के और खेतों में खड़ी उपज के खराब होने से भी सब्जियों की कीमत में फर्क दिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.