ETV Bharat / state

बेंगलुरु जैसा बनारस: ये दो इलाके बनेंगे हाईटेक सिटी जैसे, PHOTOS में देखें क्या-क्या होगा? - vda news - VDA NEWS

अब बनारस को बेंगलुरु-पुणे की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी हो रही है. इसके लिए बनारस के दो इलाकों का चयन किया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

vda varanasi development authority banaras develop two areas like bangalore kashi latest news
बनारस के दो इलाके जल्द बेंगलुरु जैसे विकसित होंगे. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 8:37 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 10:32 AM IST

वाराणसी: बनारस को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर रोज कुछ ना कुछ नया हो रहा है. बनारस के कई इलाकों को एक नए स्वरूप में सामने लाने का काम किया गया और अब कई कॉलोनी और कई इलाकों की शक्ल सूरत बदलने की तैयारी की जा रही है. इसमें सबसे पहले उन दो इलाकों को शामिल किया गया है, जो हाल ही में शहर की चोरी चोरी सड़कों के लिए जाने जा रहे हैं. इनमें फुलवरिया लेन होते हुए सेंट्रल जेल रोड और मकबूल अलम रोड शामिल है.

यह दो सड़कों पर जगह होने की वजह से अब इन दो सड़कों के लगभग 2 से 3 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप करने का प्लान तैयार किया गया है. वाराणसी विकास प्राधिकरण इस काम को पूरा करेगा. जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है चौराहे से लेकर सड़कों के किनारे और कॉलोनी से लेकर सड़क के दोनों छोर पर कुछ ऐसा होगा जो पूरे बनारस में शायद आपको कहीं ना दिखाई दे. ये इलाके बेंगलुरु की तर्ज पर विकसित होंगे.

बनारस के दो इलाके बेंगलुरु की तर्ज पर होंगे विकसित. (video credit: etv bharat)

मेट्रो सिटी की तर्ज पर होगा विकासः दरअसल वाराणसी विकास प्राधिकरण बनारस के दो इलाकों को मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप करने का काम कर रहा है. सेंट्रल जेल रोड पर जगह होने की वजह से इस पूरे इलाके को हाइटेक सिटी प्लानिंग के तहत डेवलप किया जाएगा. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण शहरी स्थान निर्माण परियोजना तहत एक प्रयास कर रहा है.

vda varanasi development authority banaras develop two areas like bangalore kashi latest news
कुछ ऐसे नजर आएंगे दोनों इलाके. (photo credit: etv bharat)

पर्यटकों के लिए और सुंदर माहौल तैयार होगाः इसका उद्देश्य निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पहुंच, सुरक्षा और सुंदर माहौल को बढ़ाने के लिए शहरी स्थानों को नए रूप में डेवलप करना है. उन्होंने बताया कि इस योजना और कार्यान्वयन के माध्यम से शहरी डिजाइन और बुनियादी व्यवस्था के साथ लोगों का बेहतर सुविधा देने की तैयारी है. उन्होंने बताया की इस प्लान की मुख्य विशेषताओं में नई क्रिएटिविटी के साथ चीजों को एक बेहतर रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी की गई है, जो लोगों की आंखों को भी सुंदर लगे और इस माहौल में बनारस जैसे शहर में लोगों को होते हुए मेट्रो सिटी में होने का अहसास हो.

vda varanasi development authority banaras develop two areas like bangalore kashi latest news
कुछ ऐसा विकास होगा. (photo credit: etv bharat)

क्या-क्या नजर आएगाः इसके लिए न्यूरोलॉजिस्ट पेंटिंग के जरिए दीवानों को सुंदर बनाने का काम किया जाएगा जिसकी शुरुआत भी क्षेत्र के कुछ जगहों से कर दी गई है. इसके अलावा कुछ स्ट्रक्चर और क्रिएटिविटी के साथ नई दीवारों की बनाने का काम होगा. इसके अतिरिक्त, विभिन्न इंटरैक्टिव इंस्टॉलेशन, जैसे अपशिष्ट सामग्री बेंच, बच्चों के खेलने के उपकरण और ओपन जिम सुविधाएं, पानी के फव्वारे, पोस्ट-टॉप लैंप और कैनोपी शेड तैयार होंगे.

vda varanasi development authority banaras develop two areas like bangalore kashi latest news
शानदार पाथवे के साथ होंगी कई सुविधाएं. (photo credit: etv bharat)

ये भी डेवलपमेंट होगाः इसके अलावा पैदल पाथवे जिनमें कोबलस्टोन, स्पर्शनीय टाइल्स और अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई टाइल्स औऱ पेवर ब्लॉक सतहों वाले फुटपाथ पर लगेंगे. इसके अलावा टेबल-टॉप स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप्स, ट्रैफिक सिग्नल और साइनेज जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. सजावटी पत्थर के बोलार्ड, एडवांस और हाईटेक लाइट्स इन इलाकों में एक नया स्वरूप देने के लिए लगाई जाएगी. इस परियोजना के जरिये वाराणसी विकास प्राधिकरण स्थायी शहरी विकास को बढ़ावा देने और निवासियों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास करेगा. बताया कि यह काम शुरू हो चुका है और माना जा रहा है कि दिसंबर नहीं तो मार्च 2025 तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ेंः UP में डुप्लीकेट आरसी, DL समेत इन 9 कामों के लिए अब नहीं आना पड़ेगा RTO ऑफिस; घर बैठे होगा काम

वाराणसी: बनारस को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर रोज कुछ ना कुछ नया हो रहा है. बनारस के कई इलाकों को एक नए स्वरूप में सामने लाने का काम किया गया और अब कई कॉलोनी और कई इलाकों की शक्ल सूरत बदलने की तैयारी की जा रही है. इसमें सबसे पहले उन दो इलाकों को शामिल किया गया है, जो हाल ही में शहर की चोरी चोरी सड़कों के लिए जाने जा रहे हैं. इनमें फुलवरिया लेन होते हुए सेंट्रल जेल रोड और मकबूल अलम रोड शामिल है.

यह दो सड़कों पर जगह होने की वजह से अब इन दो सड़कों के लगभग 2 से 3 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप करने का प्लान तैयार किया गया है. वाराणसी विकास प्राधिकरण इस काम को पूरा करेगा. जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है चौराहे से लेकर सड़कों के किनारे और कॉलोनी से लेकर सड़क के दोनों छोर पर कुछ ऐसा होगा जो पूरे बनारस में शायद आपको कहीं ना दिखाई दे. ये इलाके बेंगलुरु की तर्ज पर विकसित होंगे.

बनारस के दो इलाके बेंगलुरु की तर्ज पर होंगे विकसित. (video credit: etv bharat)

मेट्रो सिटी की तर्ज पर होगा विकासः दरअसल वाराणसी विकास प्राधिकरण बनारस के दो इलाकों को मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप करने का काम कर रहा है. सेंट्रल जेल रोड पर जगह होने की वजह से इस पूरे इलाके को हाइटेक सिटी प्लानिंग के तहत डेवलप किया जाएगा. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण शहरी स्थान निर्माण परियोजना तहत एक प्रयास कर रहा है.

vda varanasi development authority banaras develop two areas like bangalore kashi latest news
कुछ ऐसे नजर आएंगे दोनों इलाके. (photo credit: etv bharat)

पर्यटकों के लिए और सुंदर माहौल तैयार होगाः इसका उद्देश्य निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पहुंच, सुरक्षा और सुंदर माहौल को बढ़ाने के लिए शहरी स्थानों को नए रूप में डेवलप करना है. उन्होंने बताया कि इस योजना और कार्यान्वयन के माध्यम से शहरी डिजाइन और बुनियादी व्यवस्था के साथ लोगों का बेहतर सुविधा देने की तैयारी है. उन्होंने बताया की इस प्लान की मुख्य विशेषताओं में नई क्रिएटिविटी के साथ चीजों को एक बेहतर रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी की गई है, जो लोगों की आंखों को भी सुंदर लगे और इस माहौल में बनारस जैसे शहर में लोगों को होते हुए मेट्रो सिटी में होने का अहसास हो.

vda varanasi development authority banaras develop two areas like bangalore kashi latest news
कुछ ऐसा विकास होगा. (photo credit: etv bharat)

क्या-क्या नजर आएगाः इसके लिए न्यूरोलॉजिस्ट पेंटिंग के जरिए दीवानों को सुंदर बनाने का काम किया जाएगा जिसकी शुरुआत भी क्षेत्र के कुछ जगहों से कर दी गई है. इसके अलावा कुछ स्ट्रक्चर और क्रिएटिविटी के साथ नई दीवारों की बनाने का काम होगा. इसके अतिरिक्त, विभिन्न इंटरैक्टिव इंस्टॉलेशन, जैसे अपशिष्ट सामग्री बेंच, बच्चों के खेलने के उपकरण और ओपन जिम सुविधाएं, पानी के फव्वारे, पोस्ट-टॉप लैंप और कैनोपी शेड तैयार होंगे.

vda varanasi development authority banaras develop two areas like bangalore kashi latest news
शानदार पाथवे के साथ होंगी कई सुविधाएं. (photo credit: etv bharat)

ये भी डेवलपमेंट होगाः इसके अलावा पैदल पाथवे जिनमें कोबलस्टोन, स्पर्शनीय टाइल्स और अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई टाइल्स औऱ पेवर ब्लॉक सतहों वाले फुटपाथ पर लगेंगे. इसके अलावा टेबल-टॉप स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप्स, ट्रैफिक सिग्नल और साइनेज जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. सजावटी पत्थर के बोलार्ड, एडवांस और हाईटेक लाइट्स इन इलाकों में एक नया स्वरूप देने के लिए लगाई जाएगी. इस परियोजना के जरिये वाराणसी विकास प्राधिकरण स्थायी शहरी विकास को बढ़ावा देने और निवासियों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास करेगा. बताया कि यह काम शुरू हो चुका है और माना जा रहा है कि दिसंबर नहीं तो मार्च 2025 तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ेंः UP में डुप्लीकेट आरसी, DL समेत इन 9 कामों के लिए अब नहीं आना पड़ेगा RTO ऑफिस; घर बैठे होगा काम

Last Updated : Sep 25, 2024, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.