आगर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि अंबनी,अडानी, टाटा बिरला की भी देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका है लेकिन विपक्ष इनके नाम से झूठी और नकारात्मक राजनीति कर रहा है. दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को सीएम मोहन यादव के साथ भव्य सभा को संबोधित करने आगर पहुंचे थे. हालांकि, कार्यक्रम में देरी से पहुंचने और कैबिनेट की बैठक की वजह से मोहन यादव हैलीपेड से ही भोपाल रवाना हो गए. इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आगर में ही रुके और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.
'राहुल गांधी केवल झूठ की राजनीति जानते हैं'
जब पत्रकारों ने संसद में अडानी-अंबनी से जुड़े मामले पर सावल किया तो वीडी शर्मा ने कहा, '' विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है और झूठ की धारणा बना रहा है. राहुल गांधी और विपक्ष मिलकर संसद में चर्चा ही नहीं करना चाहते बल्कि विपक्ष में आपस में ही मतभेद हैं. अडानी, अंबानी और टाटा बिरला की भी देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका, उनका अपना भी योगदान है पर विपक्ष और खासतौर पर राहुल गांधी केवल झूठ की राजनीति करना जानते हैं.'' पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक मधु गेहलोत, जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर आदि उपस्थित थे.
भाजपा कार्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे वीडी शर्मा
गौरतलब है कि मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भाजपा जिला कार्यालय के भवन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंंने कहा, '' 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर सरकार द्वारा गरीबों के जीवन में कल्याण के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यो को लेकर पहुंचेंगे और उपलब्धियां बताएंगे. सरकार के गठन को एक साल हो चुका है और हाल ही में संगठन का महापर्व चल रहा है. इस एक साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मोहन यादव की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लिए हितकारी कार्यक्रम चलाकर उनके जीवन में उजाला लाने का प्रयास किया है.''
यह भी पढ़ें -