अजमेर. अजमेर में 6 साल के बाद अब साइंस पार्क की राह खुल गई है. पंचशील स्थित झलकारी बाई स्मारक के सामने साइंस पार्क 15 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहा है. गुरुवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने साइंस पार्क की 20 हजार वर्ग मीटर भूमि की चारदिवारी का शिलान्यास किया.
अजमेर में शिक्षा जगत, पर्यटन और विद्यार्थियों के लिए साइंस पार्क का 6 वर्ष पुराना सपना अब पूरा होने जा रहा है. पश्चिमी भारत के सबसे आधुनिक साइंस पार्क के रूप में इसको विकसित किया जाएगा. गुरुवार को राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भूमि की चारदिवारी का शिलान्यास किया. जिला प्रशासन और विज्ञान तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ देवनानी ने पंचशील स्थित झलकारी बाई स्मारक के सामने साइंस पार्क की भूमि का अवलोकन भी किया. यह साइंस पार्क 20 हजार वर्गमीटर भूमि पर बन कर तैयार होगा.
पढ़ें: अजमेर में साइंस पार्क के निर्माण की खुली राह, वासुदेव देवनानी ने प्रस्तावित भूमि का किया अवलोकन
साइंस पार्क में साइंस से संबंधित विभिन्न आयामों पर भी देवनानी ने अधिकारियों के साथ चर्चा की. देवनानी ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से चार दिवारी शीघ्र करवाने के निर्देश दिए हैं. डेढ़ करोड़ की लागत से साइंस पार्क का निर्माण होगा. साइंस पार्क के निर्माण में 15 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत आएगी. इसकी वित्तीय मंजूरी केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय से मिल चुकी है.
देवनानी ने बातचीत में कहा कि भूमि समतलीकरण के बावजूद विगत कांग्रेस सरकार ने 5 वर्ष तक साइंस पार्क के निर्माण को अटकाए रखा. जिस कारण पर्यटन विकास एवं विद्यार्थियों के लिए अपने शहर में विज्ञान को जाने की आस अधूरी रही. उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास की दृष्टि से आज महत्वपूर्ण क्षण है. देवनानी ने कहा कि पूर्व में साइंस पार्क के निर्माण को बीच मे निरस्त भी कर दिया गया था. केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से साइंस पार्क का आज श्री गणेश हुआ है. आगामी दो वर्ष में यह बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें अजमेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम का भी सहयोग रहा है. कार्यक्रम में अजमेर नगर निगम की मेयर ब्रज लता हाडा सहित एडीए के अधिकारी मौजूद थे.
पढ़ें: बायोफ्यूल से दौड़ेगी रोडवेज बसें, कम होगा प्रदूषण : मंत्री खाचरियावास
यह होंगी सुविधा: उन्होंने बताया कि साइंस पार्क में एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के अलावा मॉडल लेब और प्लेटोनोरियम के अलावा कई केंद्र होंगे. विद्यार्थी यहां वैज्ञानिक दृष्टि से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे. साइंस पार्क के निर्माण से अजमेर के पर्यटन को भी लाभ मिलेगा. इससे आर्थिक रूप से भी अजमेर को लाभ मिलेगा. देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य हो रहे हैं. उस कड़ी में अजमेर को भी साइंस पार्क की सौगात विकास की दृष्टि से मिली है.