बीकानेर. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है. अगर आपकी सेहत दुरुस्त है तो व्यक्ति हर सपने के साकार कर सकते हैं. वहीं यदि आपकी सेहत ठीक नहीं है तो आपको कदम कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास वास्तु शास्त्र की वो छोटी- छोटी टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं.
ये जरूरी बातें : जिस घर में लोग बार-बार बीमार होते हैं उन्हें अपने घर का वास्तु दोष अवश्य ही देखना चाहिए. बीमारी के कारण हमारी सेहत तो बिगड़ती ही है. साथ ही इसमें पैसा और समय दोनों खर्च होते हैं. वास्तु के अनुसार अपने बेडरूम में कभी भी पुरानी और बेकार वस्तुओं को इकठ्ठा न करें, क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जिसके कारण वायरस या बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियां जन्म लेंगी, जो आपके लिए ठीक नही हैं.
पढ़ें: अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाएं वास्तु के ये उपाय, बीमारियों से रहेंगे दूर - VASTU TIPS
बेडरूम में इसका रखें ध्यान : बेडरूम पूरी तरह से बंद नहीं होना चाहिए. बेडरूम में पलंग के सामने दर्पण नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से व्यक्ति की सेहत खराब रह सकती है. मानसिक परेशानियों को दूर रखने के लिए बीम के नीचे कभी नहीं सोना चाहिए एवं शयन कक्ष में भगवान की तस्वीर न लगाएं.
भोजन करते समय रखें ध्यान : जब भी भोजन करने बैठें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो. इससे पाचन अच्छा होगा जिस कारण आपकी सेहत अच्छी रहेगी.